Vastu Tips For Store Room: घर के स्टोर रूम में न रखें ये सामान, रुक जाएगी तरक्की और होगा भयंकर नुकसान

स्टोर रूम (store room) का इस्तेमाल अक्सर लोग अपना बेकार का या जल्दी काम न आने वाला सामान रखते हैं. लेकिन, क्या आप ये बात जानते हैं कि स्टोर रूम में कुछ सामानों (vastu effects for store room) को बिल्कुल भी नहीं रखना चाहिए.   

author-image
Megha Jain
New Update
Vastu Tips For Store Room

Vastu Tips For Store Room ( Photo Credit : social media )

वास्तु शास्त्र (vastu shastra) में हर चीज का हमारे जीवन में बहुत महत्व होता है. अगर आप अपने किसी भी काम को वास्तु के हिसाब से नहीं करते हैं. तो, आपके ज्यादातर काम खराब ही हो जाते हैं. जिसकी वजह से लोग अक्सर अपनी किस्मत को दोष देने लग जाते हैं. ये तो हम जानते ही हैं कि वास्तु शास्त्र के मुताबिक, हर चीज़ का एक स्थान होता है. खासतौर पर घर (store room design) में रखी जाने वाली चीज़ों का. घर में क्या और कहां रखना चाहिए इस बात का वास्तु में काफी ध्यान दिया गया है. हर चीज में सकारात्मक और नकारात्मक शक्तियां (Vastu Tips For Store Room) छिपी होती हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़े : Chatumas 2022 Lord Vishnu Roop: चातुर्मास के दौरान भगवान विष्णु नहीं रहते मनुष्यों के पास, इन स्थानों पर करते हैं वास

इसलिए, अगर आप किसी चीज को उसके सही स्थान पर नहीं रखते हैं. तो, उस वस्तु की सकारात्मक शक्ति नकारात्मक में बदल जाती है. अगर आप दिन रात मेहनत करके भी काम कर रहे हैं तो, ऐसे में आपको अपने काम का सही फल नहीं मिलता है. ऐसे ही घर का एक हिस्सा स्टोर रूम बेहद बेकार समझा जाता है. स्टोर रूम का इस्तेमाल अक्सर लोग अपना बेकार का या जल्दी काम न आने वाला सामान रखते हैं. लेकिन, क्या आप ये बात जानते हैं कि स्टोर रूम में कुछ सामानों (vastu effects for store room) को बिल्कुल भी नहीं रखना चाहिए.   

यह भी पढ़े : Chaturmas 2022 4 Months and Ekadashi Rahasya: 4 महीनों की गहन गणना, जानें चतुर्मास में पड़ने वाली एकादशियों का रहस्य

पीतल के बर्तन न रखें

एक वक्त हुआ करता था जब लोग पीतल के बर्तनों में ही खाना खाते थे. लेकिन, बदलते वक्त के साथ अब ये सिलसिला भी बंद हो गया है. ऐसे में लोग अब अक्सर अपने पुराने पीतल के बर्तनों को उठाकर स्टोर रूम में रख देते हैं.  वास्तु शास्त्र के मुताबिक, ऐसा काम भूलकर भी नहीं करना चाहिए. दरअसल, पीलत के बर्तन में शनी देव का वास होता है. जिसके चलते आपको अपने हर काम में परेशानियों का सामना करना (rust things) पड़ सकता है.  

यह भी पढ़े : Chaturmas 2022 Meaning: चतुर्मास में सो जाते हैं सभी देव तो क्यों होती है भगवान शिव की पूजा? जानें चतुर्मास का असल अर्थ

जंग लगने वाला सामान

वास्तु शास्त्र के अनुसार अपने घर में जंग लगने वाली चीज़ें नहीं रखनी चाहिए. हम अक्सर ऐसा सामान स्टोर रूम में रख देते हैं. लेकिन, जिस सामान पर जंग लगने की संभावना हो उस तरह के सामान को घर से दूर रखना चाहिए.  ऐसा करने से घर में कलेश बढ़ता है और तरक्की के रास्ते बंद (brass things) होने लगते है. 

vastu shastra वास्तु टिप्स स्टोर रूम vastu tips brass things vastu tips store room things vastu tips rust things vastu tips store room vastu tips house vastu tips vastu tips money वास्तु टिप्स
      
Advertisment