New Year 2025: बच के रहना, नहीं तो हो जाएंगे कंगाल... गलती से भी 1 जनवरी को दान न करें ये चीज

New Year 2025: अगर आप चाहते हैं कि आने वाले साल में देवी लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे तो आप 1 जनवरी के दिन गलती से भी इस चीज का दान किसी को न करें.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
Goddess Lakshmi Angry

Goddess Lakshmi Angry Photograph: (News Nation)

New Year 2025: नया साल आते ही सब लोगों को दान धर्म का ध्यान आता है. ऐसा माना जाता है कि अगर आप साल के पहले दिन कुछ दान करते हैं तो इसका पुण्य फल सालभर आप पर बना रहता है. लेकिन शास्त्रों में कुछ ऐसी चीजों के दान के बारे में भी बताया गया है जिनके दान करने से कंगाली आती है. खासकर अगर इन चीजों को किसी विशेष दिन पर दान किया जाए तो घर में दरिद्रता का वास होने लगता है. देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. आपको नए साल के पहले दिन क्या दान करना चाहिए ये तो कई बार पढ़ने और सुनने को मिल जाता है. लेकिन ऐसी कौन सी चीज है जिसे दान करते ही कंगाली आपके घर में पैर पसार लेती है आइए जानते हैं. 

Advertisment

नए साल के पहले दिन गलती से भी दान न करें ये चीज! 

अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में दरिद्रता का वास न हो, सदा देवी लक्ष्मी आप पर प्रसन्न रहे और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती रहे तो आप नए साल के पहले दिन गलती से भी किसी को झाड़ू दान में न दें. अपने घर का झाड़ू भी किसी दूसरे को सफाई के लिए न दें. इतना ही नहीं हो सके तो उस दिन (New Year 2025) ब्रह्म मुहूर्त में उठकर अपना घर खुद साफ करें. धार्मिक मान्यता है कि अगर कोई जातक झाड़ू दान करता है तो इससे उसके घर में कंगाली आती है. 

देखते ही देखते वो कंगाल हो जाता है. देवी लक्ष्मी उस व्यक्ति के घर से निकलकर दूसरे के घर में चली जाती हैं. आपकी इनकम का फायदा आपसे ज्यादा उन्हें होने लगता है. आपके हर कार्य में विघ्न पड़ने शुरू हो जाते हैं. हिंदू धर्म में झाड़ू को देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. अगर आप किसी को झाड़ू दे रहे हैं तो इसका मतलब होगा कि आप उसे अपने घर की धन लक्ष्मी भी दे रहे हैं. दान की हुई चीज कभी वापस भी नहीं ली जा सकती. 

नए साल के पहले दिन (New Year 2025) दान-धर्म जरूर करें लेकिन गलती से भी झाड़ू, बर्तन, इस्तेमाल किया हुआ तेल, नुकीली चीजें और झूठा खाना देने की गलती किसी को न करें. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

devi lakshmi Year 2025 Predictions New Year 2025 Happy New Year 2025
      
      
Advertisment