/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/11/do-not-donate-these-5-things-28.jpeg)
Do not donate these 5 things( Photo Credit : News Nation)
Do not donate these 5 things: शास्त्रों में ऐसी कई चीज़ों के बारे में लिखा गया है जिन्हें मरते दम तक कभी किसी को दान में नहीं देना चाहिए. ये ऐसी कुछ चीजें हैं जिनको अगर आप दान कर देते हैं तो आपके घर से बरकत, धन समृद्धि चली जाती है. जिसकी वजह से आपको दरिद्रता झेलनी पड़ती है. आपके घर में क्लेश होते हैं. दान करना हमारे संस्कृति में बहुत ही शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि ऐसा करने से इंसान के सारे पाप धुल जाते हैं और उसे पुण्य की प्राप्ति होती है, इसीलिए दान दिया जाता है. यही वजह है कि हमारे हिंदू धर्म में कोई भी तीज त्यौहार हो बिना दान के पूरा नहीं माना जाता. शास्त्रों के मुताबिक कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें छोड़कर कोई भी चीज़ जरूरतमंद को दान कर सकते हैं. लेकिन अगर आपने इन चीजों का दान करा तो इन चीजों का आप पर उल्टा असर होने लगेगा और आपके परिवार में संकटों का पहाड़ टूट पड़ता है.
इस तरह के पुराने वस्त्रों का दान
बेटी को कभी पुराना वस्त्र मत देना. पुरानी साड़ियां, पुरानी धोती. ब्राह्मण को कभी पुराने कपड़े मन देना. साधु महापुरुषों को कभी पुराना वस्त्र मत देना. कोई माता पिता उस समय अपनी बेटी का अपनी कन्या का कन्यादान जिस समय वो ऋतुमति धर्म में है. उस समय कन्या का कन्यादान नहीं होता. उसमें कन्यादान करने वाले को नरक मिलता. आपके पास कपड़े ज्यादा है, जरूरतमंद लोगों का अभावग्रस्त है, उनको सहयोग में दे दीजिए. उनको सहयोग में और दान में अंतर है. उनको सहयोग होगा. दान पूज्य लोगों को दिया जाता है. श्रेष्ठ लोगों को दान दिया जाता है. तो आप ये कहे कि बेटी पूज्य है.
इस तरह के खाने का दान न करें
भूखा व्यक्ति को बासी खाना ना खिलाएं बल्कि एकदम ताज़ा खाना हो वही खिलाएं. अगर आप धर्मात्मा बनने के चक्कर में बासी खाना किसी को दान दे देते हैं कि चलो भाई खाना रखा है कोई नहीं इसे दे देते हैं तो ये आप पे उल्टा असर करता है और आपके परिवार को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इस चीज़ का विशेष ध्यान रखिए कि अगर आप किसी को खाना खिला रहे हैं तो आपको उसे ताज़ा खाना खिलाना है. बासी खाना भी ना खिलाएं.
फटी हुई किताबें
अगर किसी को आप किताब दान कर रहे हैं या कोई ग्रंथ दान कर रहे हैं तो आपको हमेशा उन्हें नई दान करनी है. नई किताबें आप दान करें. नए ग्रन्थ या चालीसा या कथाएं कुछ भी आप दान कर रहे हैं तो वो नए होने चाहिए. पुराने आपको दान नहीं करने हैं. किसी भी हालत में फटी हुई किताबें या ग्रंथ देना अच्छा नहीं माना जाता. ऐसा करने से माँ सरस्वती नाराज हो जाती हैं. आपके बच्चे पढ़ाई में कमजोर हो जाते हैं. भूल कर भी फटी हुई किताबें या पूजा पाठ की कोई भी किताबें हैं. कथा है, चालीसा है, इन्हे आप दान कर रहे हैं तो फटी हुई बिल्कुल भी दान ना करें.
नुकीली चीजें
किसी भी जरूरतमंद को कैंची, चाकू या कोई भी नुकीली चीज़ दान नहीं देनी चाहिए. ये चीजें दूसरों को नुकसान पहुंचाने वाली होती हैं और ऐसा करने से दान करने वाले से किस्मत यानी कि माता लक्ष्मी रूट जाती हैं. साथ ही उसके परिवार में क्लेश और उसका परिवार टूटने भी लगता है. तो आप भून कर भी नुकीली चीजों का दान ना करें. इस चीज़ का विशेष ध्यान रखें.
इस तरह का तेल दान न करें
घर में इस्तेमाल या खराब हो चुका तेल आप कभी भी दान ना करें. दान करना अशुभ माना जाता है. ऐसा करने से शनिदेव आपने अप्रसन्न हो जाते हैं और परिवार को बुरे प्रभावों का सामना करना पड़ता है. कहा जाता है कि अगर एक बार शनिदेव किसी से रुष्ट हो जाए तो फिर उसकी जिंदगी की गाड़ी जल्दी से पटरी पर नहीं लौटती है तो आपको भूल कर भी तेल का दान नहीं करना है.
झाड़ू का दान
झाड़ू को महालक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है इसलिए भूलकर भी इसका दान नहीं करना चाहिए. कहा जाता है कि जो लोग अपने घर की झाड़ू को दान कर देते हैं उन्हें दरिद्रता का सामना करना पड़ता है और कई प्रकार की बीमारियां उन्हें घेर लेती है. तो आप भूल कर भी झाड़ू कभी भी कहीं दान ना करें.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)
Source : News Nation Bureau