Geeta Jayanti: गीता जयंती पर आज गलती से भी न करें ये काम, जानें तिथि और पूजा विधि

Geeta Jayanti: मार्गशीर्ष का महीना भगवान श्रीकृष्ण को अति प्रिय है. इस महीने में आने वाली एकादशी तिथि के दिन गीता जयंती भी मनायी जाती है. हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार इस दिन कुछ कार्य करने से बचना चाहिए.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
Do not do these things even by mistake on Geeta Jayanti

Geeta Jayanti

Geeta Jayanti: गीता जयंती का इतिहास महाभारत के समय से जुड़ा है. यह वह दिन है जब कुरुक्षेत्र के युद्धभूमि पर अर्जुन के मन में उत्पन्न संशय को दूर करने के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने उन्हें गीता का उपदेश दिया. यह केवल धर्मयुद्ध का संदेश नहीं था बल्कि मानवता के लिए कही गयी बातें थी. हमें धर्म और कर्तव्य के महत्व को इस दिन गहराई से समझने की कोशिश करनी चाहिए. इस दिन गीता पाठ और भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करने से आत्मा की शुद्धि और मोक्ष की प्राप्ति होती है. गीता के उपदेश न केवल हिंदू धर्म के लिए बल्कि समस्त मानवता के लिए मार्गदर्शक हैं. इस दिन कुछ ऐसे कार्य हैं जो इस दिन करने से बचना चाहिए, क्योंकि ये दिन की पवित्रता और धार्मिक महत्व को प्रभावित कर सकते हैं.

Advertisment

गीता जयंती 2024 की तिथि

वैदिक पंचांग के अनुसार साल 2024 में गीता जयंती का पर्व 11 दिसंबर, बुधवार को मनायी जाएगी. इस बार गीता की 5161वीं वर्षगांठ भी है.

गीता जयंती पर गलती से भी न करें ये काम

  • गीता का मुख्य संदेश सत्य और धर्म पर आधारित है, तो असत्य बोलने से बचें. इस दिन असत्य बोलना या झूठ का सहारा लेना अशुभ माना जाता है. सत्य को अपनाना ही गीता के प्रति सच्ची श्रद्धा है.
  • अनावश्यक क्रोध न करें गीता में क्रोध को मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु बताया गया है. गीता जयंती पर शांत और सौम्य स्वभाव रखें. क्रोध करने से सकारात्मक ऊर्जा बाधित होती है.
  • गीता सिखाती है कि कर्म ही जीवन का आधार है. इस दिन आलस्य करना या अपने कर्तव्यों से बचना गीता के संदेश के विपरीत माना जाता है.
  • तामसिक भोजन से बचें सात्विक भोजन को शुद्ध और ऊर्जा प्रदान करने वाला बताया गया है. गीता जयंती पर मांस, मछली, शराब, या किसी भी तामसिक पदार्थ का सेवन न करें. सात्विक भोजन ग्रहण करें.
  • भगवद्गीता में संयमित और मधुर वाणी का महत्व बताया गया है. इस दिन अपशब्द या कठोर शब्दों का प्रयोग करने से बचें.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Religion News in Hindi geeta jayanti and mokshda ekadashi same day kurukshetra geeta jayanti geeta jayanti
      
Advertisment