/newsnation/media/media_files/2025/08/22/diwali-2025-2025-08-22-18-37-29.jpg)
Diwali 2025
Diwali 2025: हर इंसान को दिवाली का काफी इंतजार रहता है. इस त्योहार को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. दिवाली का त्योहार आमतौर पर 4 से 5 दिनों तक मनाया जाता है. धनतेरस से इस पावन पर्व की शुरुआत हो जाती है. जिसके बाद भाई दूज तक यह त्योहार मनाया जाता है. सनातन धर्म में दिवाली का विशेष महत्व है. दिवाली के दिन राम दरबार और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं. आइए आपको बताते हैं कि इस साल दिवाली कब है.
धनतेरस 2025
हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को धनतेरस मनाया जाता है. दृग पंचांग के अनुसार इस साल धनतेरस 18 अक्टूबर 2025, दिन शनिवार को पड़ रहा है. इसे धनत्रयोदशी भी कहा जाता है. इस दिन धन के देवता कुबेर और महालक्ष्मी की पूजा की जाती है. इस दिन बर्तन, सोना चांदी के आभूषण खरीदने की परंपरा है.
छोटी दीपावली 2025
धनतेरस के बाद छोटी दिवाली, जिसे नरक चतुर्दशी भी कहते हैं मनाई जाती है. इस दिन हनुमान जी की पूजा करने का विधान है. इस साल छोटी दिवाली 19 अक्टूबर, रविवार को है.
महालक्ष्मी पूजा 2025
पंचांग के अनुसार इस साल महालक्ष्मी पूजा 20 अक्टूबर, सोमवार को है. कार्तिक मास की अमावस्या के दिन महालक्ष्मी पूजा होती है. इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है.
गोवर्धन पूजा 2025
इस साल 22 अक्टूबर, बुधवार को गोवर्धन पूजा है. इसे देश के कुछ हिस्सों में अन्नकूट के नाम से भी जानते हैं. गोवर्धन पूजा के दिन कहा जाता है कि भगवान कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को एक उंगली पर उठा लिया था.
भाई दूज 2025
इस साल 23 अक्टूबर, गुरुवार को भाई दूज है. भाई दूज पर बहनें अपने भाई के टीका करती हैं, और बदले में भाई अपनी बहन को गिफ्ट देते हैं.
दिवाली 2025 शुभ मुहूर्त
इस दिन पूजा करने का शुभ मुहूर्त शाम को 07 बजकर 08 मिनट से 08 बजकर 18 मिनट तक है. इस दौरान किसी भी समय पूजा-अर्चना कर सकते हैं.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्मसेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)