Diwali 2023 Vastu Tips: लक्ष्मी माता को करना है प्रसन्न तो दीवाली से पहले घर से बाहर निकाल दें पुराना सामान

Diwali 2023 Vastu Tips: दीवाली पर माता लक्ष्मी की विशेष कृपा पाने के लिए अपने घर से ना सिर्फ पुराना सामान निकाल दें बल्कि वास्तु के अनुसार घर के किन कोनों क्या रखना है और क्या नहीं रखना चाहिए ये भी जान लें.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
Diwali 2023 Vastu Tips

Diwali Vastu Tips( Photo Credit : freepik.com)

Diwali 2023 Vastu Tips: ओल्ड इज गोल्ड लेकिन कुछ पुरानी चीजें आपका सौभाग्य आपसे छिन सकती हैं. साथ ही घर में वास्तु के हिसाब से भी कुछ बदलाव करके आपका भाग्य जागता है. दीवाली का महापर्व आने वाला है. सभी लोग उससे पहले अपने घर की खास साफ-सफाई करते हैं. लेकिन घर को पेंट कराना और सजाना ही काफी नहीं है. अगर आप माता लक्ष्मी का आशीर्वाद पाना चाहते हैं और उनकी कृपा से अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करना चाहते हैं और अपने भाग्य पर चार चांद लगाना चाहते हैं तो आप दीवाली से पहले ये सामान घर से बाहर निकाल दें. 

Advertisment

घर के इस कोने में रखें भारी सामान

वास्‍तु के अनुसार किसी भी घर का दक्षिणी पश्चिमी कोना सबसे भारी होना चाहिए. ऐसे में जमा की जा रही चीजों को उस कोने में रखा जा सकता है. कुछ मामलों में दक्षिण का कोना भी इस्‍तेमाल किया जा सकता है. लेकिन मिट्टी और दूसरी तरह का कचरा नहीं होना चाहिए....

घर के इस कोने में रखे हल्का सामान

घर चाहे पूर्व मुखी, पश्चिम मुखी, उत्‍तर मुखी या दक्षिण मुखी होने पर भी उत्‍तर और पूर्व के हिस्‍से हल्‍के, कम वजन के और संभव हो तो खाली होने चाहिए. वहीं दक्षिण और पश्चिम की दिशाओं में ज्यादा वजन रखना चाहिए. गोदाम बनाने और घर का कीमती सामान रखने का स्‍थान दक्षिण पश्चिम बताया गया है.

यहां टहलने से आता है भाग्य 

उत्तर पूर्व में बड़ा खुला स्थान नाम, धन और प्रसिद्धि का माध्यम होता है. अपने मकान, फार्म हाउस कॉलोनी के पार्क फैक्टरी के उत्तर-पूर्व, पूर्व या उत्तरी भाग में शांत भाव से बैठना या नंगे पैर धीमे-धीमे टहलना सोया भाग्य जगा देता है.

इस हिस्से को खुला रखने से होता है आर्थिक नुकसान

दक्षिण-पश्चिम में अधिक खुला स्थान घर के पुरूष सदस्यों के लिए अशुभ होता है, कारोबार धंधों में ये नुकसान का संकेत देता है...

ये कोना बंद हो तो रुक जाती है उन्नति

घर या कारखाने का उत्तर-पूर्व भाग बंद होने पर ईश्वर के आशीर्वाद उन स्थानों तक नहीं पहुंच पाता. इसके कारण परिवार में तनाव, झगड़े पनपते हैं और रिश्तेदारों की सफलता विशेषकर
मुखिया के बच्चों की उन्नति रुक जाती है...
 
घर में क्रिस्टल बॉल लगाना है जरूरी

व्यापार में आने वाली बाधाओं और किसी प्रकार के विवाद को निपटाने के लिए घर में क्रिस्टल बॉल एवं पवन घंटियां लटकाएं.

दीवाली से पहले घर से बाहर निकालें ये सामान

घर में टूटे-फूटे बर्तन या टूटी खाट नहीं रखनी चाहिए. टूटे-फूटे बर्तन और टूटी खाट रखने से धन की हानि होती है.

घर में सुख-समृद्धि के लिए वास्तु का उपाय 

घर के वास्तुदोष को दूर करने के लिए उत्तर दिशा में धातु का कछुआ और श्रीयंत्र युक्त पिरामिड स्थापित करना चाहिए, इससे घर में सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)

Religion News in Hindi Religion Religion News diwali diwali 2023 Diwali 2023 Vastu Tips Diwali vastu tips vastu tips Diwali Vastu Tips 2023
      
Advertisment