Diwali 2020: दिवाली के दिन इन जगहों पर रखें दीया, कर्ज से मिल सकती है मुक्ति

पांच दिवसीय दिवाली का त्‍योहार इस बार 13 नवंबर से शुरू हो रहा है. 14 नवंबर को दीपावली मनाई जाएगी. ऐसे तो दिवाली पर पूरे घर में दीप जलाए जाते हैं लेकिन दिवाली पर कुछ जगहों पर दीप जरूर जलाई जानी चाहिए.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
diwali 08

दिवाली के दिन इन जगहों पर रखें दीया, कर्ज से मिलेगी मुक्‍ति( Photo Credit : File Photo)

पांच दिवसीय दिवाली का त्‍योहार इस बार 13 नवंबर से शुरू हो रहा है. 14 नवंबर को दीपावली मनाई जाएगी. ऐसे तो दिवाली पर पूरे घर में दीप जलाए जाते हैं लेकिन दिवाली पर कुछ जगहों पर दीप जरूर जलाई जानी चाहिए. दिवाली पर इस साल 17 साल बाद सर्वार्थ सिद्धि योग पड़ रहा है. इससे पहले 2003 में ऐसा शुभ संयोग बना था. आज हम आपको बताएगे कि घर में कहां-कहां दीया जलाना शुभ होता है और घर में बरकत आती है. 

Advertisment
  1. दिवाली की रात में देवालय में गाय के दूध के शुद्ध घी का दीया जलाएं. 
  2. तुलसी के पास दीया जरूर जलाएं. तुलसी का पौधा नहीं है तो जो भी पौधा हो, वहां दीया जलाएं. 
  3. देहरी या मेनगेट के पास रंगोली के बीच दीया जलाएं. 
  4. घर के पास पीपल का पेड़ हो तो वहां पांच दीपक पास के मंदिर में छठा दीया जलाएं. 
  5. दीवार की मुंडेर पर, खिड़की में, छत पर, गौशाला में, बाथरुम के कोने में, छत पर और कचरा रखने वाली जगह पर भी दीया जलाएं.

दिवाली पर लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त

लक्ष्मी पूजा मुहूर्त: 14 नवंबर की शाम 5:28 से शाम 7:24 बजे तक.
सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त 14 नवंबर की शाम 5:49 से 6:02 बजे तक.

Source : News Nation Bureau

दिवाली शुभ संयोग sarvarth siddhi yog एमपी-उपचुनाव-2020 सर्वार्थ सिद्धि योग Diwali Shubh Sanyog दिवाली मुहूर्त Diwali Muhurt Diwali 2020
      
Advertisment