Dhanu Sankranti 2024: आज सूर्य के धनु राशि में प्रवेश होते ही चमक जाएगी इन 3 राशियों की किस्मत, नए साल से पहले होने लगेगी धनवर्षा

Dhanu Sankranti 2024: 16 दिसंबर को सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करते ही तीन राशि के जातकों की किस्मत बदलनी शुरू हो जाएगी. इन्हे चारों ओर से लाभ मिलने लगेगा जिससे इनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा.

Dhanu Sankranti 2024: 16 दिसंबर को सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करते ही तीन राशि के जातकों की किस्मत बदलनी शुरू हो जाएगी. इन्हे चारों ओर से लाभ मिलने लगेगा जिससे इनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
Dhanu Sankranti 2024

Dhanu Sankranti 2024

Dhanu Sankranti 2024: सूर्य के धनु राशि में प्रवेश होते हैं कई राशियों की किस्मत में चार चांद लगने वाले हैं. सूर्य देव जैसे ही वृश्चिक राशि के निकलकर धनु राशि में प्रवेश करेंगे वैसे ही कुछ राशियों के जीवन में खुशियों की सौगात ले आएंगे. इनके दिन रातोंरात बदल सकते हैं. कुंडली के अन्य ग्रहों से अगर इन्हें शुभ फल मिल रहा हो या ये उससे संबंधित उपाय कर रहे हैं तो इस आने वाले समय में ये कामयाबी की ऐसी नई ऊंचाईयों को छू पाएंगे जिसकी इन्होने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. इस ग्रह गोचर से किस राशि के जातक को सबसे ज्यादा फायदा मिल रहा है आइए जानते हैं. 

मेष राशि 

Advertisment

सूर्य देव जब धनु राशि में प्रवेश करेंगे तो उस दिन से खरमास लग जाएगा. पंचांग के अनुसार इस दिन से पौष माह की शुरुआत भी होगी. 16 दिसंबर को होने वाला ये ग्रह गोचर मेष राशि के जातकों को मालामाल बनाने वाला साबित हो सकता है. इस साल के खत्म होने से पहले इनके भाग्योदय के प्रबल योग भी बन रहे हैं. आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी. अटके हुआ कार्य अब पूरे होने का समय आ गया है. अचानक धनलाभ भी मिल सकता है. 

वृश्चिक राशि 

आपके सपनों का घर या गाड़ी लेने का समय आ गया है. ये ग्रह गोचर आपके जीवन की सबसे बड़ी खुशियां आपको देने वाला हो सकता है. कोर्ट कचहरी के केस में राहत मिलेगी. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. सूर्य देव की कृपा से आपको करियर में अब तक की सबसे बड़ी सफलता मिलने वाली है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. दुश्मनों से सावधान रहें. आपके काम बनेंगे लेकिन खुद को बुरी नज़र से बचाकर रखें. 

मीन राशि 

सूर्य देव मीन राशि के दशम भाव से इन्हें आर्थिक लाभ पहुंचाने वाले हैं. आपके ईष्ट देवी-देवताओं की कृपा आप पर बनी रहेगी. इस बीच आप काम में कामयाबी हासिल कर पाएंगे. नौकरी के साथ अगर बिजनेस प्लान कर रहे हैं तो इसके लिए भी ये समय उत्तम है. मनोकामना पूर्ण होने का समय भी कहा जा सकता है. अगर आपके मन में लंबे समय से किसी चीज की चाह है तो उसके  पूरे होने के योग भी इस दौरान बन सकते हैं. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Religion News in Hindi Surya Gochar 2024 surya gochar dhanu sankranti
Advertisment