Dhanteras 2024 Shopping: धनतेरस पर सोना-चांदी के अलावा खरीदें ये चीजें, बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा!

Dhanteras 2024 Shopping: धनतेरस के पर्व को धन और सुख-समृद्धि का त्योहार कहा जाता है. ऐसे में इस दिन सोना-चांदी के अलावा किन चीजों को खरीदना बेहद शुभ माना गया है. आइए जानते हैं कि धनतेरस के दिन कौन सी चीजें खरीदने से माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

author-image
Rajvant Prajapati
एडिट
New Update
े

Dhanteras 2024 Shopping (Social Media)

Dhanteras 2024: हिंदू धर्म में दीपावली की शुरुआत धनतेरस के त्योहार से ही हो जाती है. इस दिन मां लक्ष्मी, गणेश जी और भगवान कुबेर की पूजा का विधान है. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार इस साल धनतेरस का त्योहार 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा. माना जाता है कि धनतेरस के दिन नई चीज खरीदना शुभ होता है, और सिद्धि की प्राप्ति होती है.

Advertisment

धनतेरस के पर्व को धन और सुख-समृद्धि का त्योहार कहा जाता है. ऐसे में इस दिन सोना-चांदी के अलावा किन चीजों को खरीदना बेहद शुभ माना गया है. आइए ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि धनतेरस के दिन कौन सी चीजें खरीदने से माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

धनतेरस पर इन चीजों का खरीदना होता है शुभ-

1. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार इस साल धनतेरस 29 अक्टूबर है. इस दिन वाहन, प्रॉपर्टी, सोना, विला, इलेक्ट्रिक सामान आदि खरीदने से देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. इसके साथ ही इस दिन नई झाड़ू खरीदने से लाभ होता है. और घर में माता लक्ष्मी का वास होता है.

2. धनतेरस और दीपावली के दिन घर पर मां लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति लाएं. और मूर्ति ऐसी होनी चाहिए जिसमें देवी-देवता दोनों साथ में मौजूद हों. भगवान गणेश जी की सूंड बाईं ओर मुड़ी होनी चाहिए.

3. ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, धनतेरस और दिवाली पर गोमती चक्र खरीदना बेहद शुभ माना गया है. इस दिन गोमती चक्र खरीदने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होता हैं. इसे माता लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. दिवाली वाले दिन इसे माता लक्ष्मी को अर्पित करना चाहिए और फिर अगले दिन लाल कपड़े में बांधकर धन स्थान पर रख दें. ऐसा करने से घर में हमेशा धन की बारिश होती है.

4. धनतेरस के दिन महालक्ष्मी यंत्र को घर जरूर लाना चाहिए. माना जाता है कि जिसके घर में यह यंत्र होता है, उसके घर में कभी धन की कमी नहीं होती. उस घर में हमेशा पैसो की बारिश होती है. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

where to go for diwali shopping diwali shopping in delhi Diwali 2024 Diwali Shopping
      
Advertisment