Dhan Prapti Ke Upay: दीवाली आने से पहले ऐसे दूर करें आर्थिक तंगी, ये उपाय झटपट बना देंगे मालामाल

Dhan Prapti Ke Upay: आर्थिक परेशानियों ने चारों ओर से घेरा हुआ है, दीवाली आने वाली है लेकिन पैसे नहीं हैं और धन प्राप्ति के लिए सोच रहे हैं कि क्या करें तो ये उपाय आपकी इस समस्या का समाधान ढूंढने में आपकी मदद कर सकते हैं.

author-image
Inna Khosla
New Update
Dhan Prapti Ke Upay

Dhan Prapti Ke Upay

Dhan Prapti Ke Upay: दीवाली आने में बस कुछ ही दिन बचे हैं. उससे पहले अगर आप पैसों की तंगी से परेशान हैं, लाख कोशिशों के बाद भी आपकी बात नहीं बन रही. नौकरी नहीं है, नौकरी है तो तरक्की नहीं मिली, व्यापार मंदा चल रहा है, स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या है या किसी भी तरह से आर्थिक मामलों में  गड़बड़ी लगातार बनी हुई है तो आप ये उपाय करें. हिंदू धर्म में कई ऐसे ज्योतिष उपाय हैं जिन्हें समय पर करने से आपकी बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान हो सकता है. कई बार ग्रहों के हेरफेर के चलते हमारे बने बनाए कार्य रुक जाते हैं. बात नहीं बनती और बन भी जाए तो खराब हो जाती है. किसी बिजनेस डील का इंतजार कर रहे हैं, रुका हुआ धन चाहते हैं आपको मिल जाए तो आप ये टोटका आज ही करें. 

Advertisment

अचानक धनलाभ का उपाय 

अगर आप चाहते हैं कि आप जहां जाएं वहां आपका काम बन जाए, आपको वहां से आर्थिक लाभ मिले तो आप आज पूजा में मां लक्ष्मी का ध्यान करते हुए 21 अखंडित चावलों के दानें रखें. देसी घी का दीपक जलाकर मां की पूजा करें और पूरे मन से विश्वास के साथ जो चाहते हैं उसकी मनोकामना करें. पूजा के बाद इन चावल के दानों को किसी छोटे से लाल रेशमी कपड़े में बांधकर अपने पर्स में रख लें. फिर देखिए आपने जहां से उम्मीद भी नहीं की होगी कि आपके काम बन जाएंगे वहां भी आपकी बात बनने लगेगी. अचानक धन प्राप्ति के योग प्रबल होने लगेंगे. 

कर्जा उतारना चाहते हैं 

अगर आप पर कर्जा चढ़ता जा रहा है तो आप लगातार 11 या 21 दिनों तक गाय को सुबह की पहली रोटी बनाकर उस पर गुड़ रखकर खिलाएं. देखते ही देखते लाखों करोड़ों रुपये का कर्जा कितनी आसानी से उतरने लगेगा आप भी इस बात से  हैरान रह जाएंगे. गऊ माता में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास होता है. अगर आप गाय की सेवा करते हैं तो इससे ना सिर्फ आपकी कुंडली के ग्रह ठीक होते हैं बल्कि आर्थिक स्थिति भी मजबूत होने लगती है. 

तो आप ये सरल से उपाय से अपना जीवन आसान बना सकते हैं. दीवाली आने में समय है. आपका काम बन जाए और आपके पास चार पैसे ज्यादा आ जाएं भला इससे अच्छा और क्या हो सकता है. ये छोटे से उपाय आपकी कई बड़ी परेशानियों का निवारण पलक झपकते ही कर सकते हैं. अगर आप विश्वास के साथ इन्हे करते हैं तो इनके परिणाम भी जल्द देखने को मिलते हैं. वैसे मेहनत ही तरक्की का सही मार्ग होता है लेकिन उसके साथ अगर आप इस तरह से किस्मत का साथ पा लें तो तरक्की मिलना थोड़ा आसान हो जाता है. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Religion News in Hindi achanak dhan prapti ke upay upay totke Dhan Prapti Ke Upay रिलिजन न्यूज Diwali 2024
      
Advertisment