Vastu Tips: पर्स में जरूर रखें इन 5 से कोई भी 1 चीज, जमकर बरसेगा मां लक्ष्मी की कृपा और खींचा चला आएगा पैसा!

Vastu Tips for Money: अगर आप आर्थिक तंगी की परेशानी से जूझ रहे हैं और आपके पर्स में हमेशा पैसों की तंगी बनी रहती है तो ऐसे में वास्तु के अनुसार आपको अपने पर्स में जरूर रखनी चाहिए ये चीजें.

Vastu Tips for Money: अगर आप आर्थिक तंगी की परेशानी से जूझ रहे हैं और आपके पर्स में हमेशा पैसों की तंगी बनी रहती है तो ऐसे में वास्तु के अनुसार आपको अपने पर्स में जरूर रखनी चाहिए ये चीजें.

author-image
Sushma Pandey
एडिट
New Update
Vastu Tips for Money

Vastu Tips for Money( Photo Credit : SOCIAL MEDIA )

Vastu Tips for Money: आजकल आर्थिक तौर पर मजबूत होना बेहद जरूरी है. इसके लिए लोग कड़ी मेहनत भी करते हैं ताकी उन्हें कभी भी पैसों की तंगी का सामना न करना पड़े. हालांकि कई बार ऐसा होता है कि कड़ी मेहनत करने के बाद भी हमारे जेब में पैसे टिकते ही नहीं. यहां तक की कई बार ऐसी भी स्थिति बन जाती है कि हमारा पर्स एकदम खाली हो जाता है और उसमें बिल्कुल पैसे नहीं होते. ऐसे में अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है और आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. दरअसल वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप अपने पर्स में इन 5 में से कोई भी एक चीज रखेंगे तो आपको कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा. आइए जानते हैं क्या है वो चीज. 

Advertisment

1. चावल

वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप चावल के कुछ दाने अपने पर्स में रखेंगे तो इससे मां लक्ष्मी आपसे बेहद प्रसन्न होंगी. इसके साथ ही आपको कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पडे़गा. 

2. कौड़ियां

वास्तु के अनुसार पर्स में कौड़ियां रखने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. कौड़ियां रखने से कभी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है. 

3. कमल के बीज

कमल का फूल मां लक्ष्मी को अति प्रिय है. ऐसे में अगर आप देवी की कृपा पाना चाहते हैं और अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करना चाहते हैं तो ऐसे में कमल के बीजों को लाल रंग के कपड़े में बांधकर अपने पर्स में रख दें. 

4. पीपल का पत्ता

वास्तु के अनुसार पर्स में पीपल का पत्ता रखने से पैसों की तंगी दूर होती है. ज्योतिष के अनुसार इसमें मां लक्ष्मी का वास होता है. ऐसे में अगर आप इसे अपने पर्स में रखेंगे तो इससे मां लक्ष्मी खूब अपनी कृपा बरसाएंगी. 

5. हल्दी की गांठ

वास्तु शास्त्र के अनुसार, हल्दी की गांठ पर्स में रखने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है. वास्तु के अनुसार पीले या लाल रंग के कपड़े में हल्दी की गांठ बांधकर  मां लक्ष्मी को अर्पित करके अपने पर्स में रख लें. इससे आपको काफी लाभ मिलेगा. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।) 

Source : News Nation Bureau

Religion News in Hindi Religion News Religion vastu shastra vastu tips Maa Laxmi vastu tips for money
      
Advertisment