logo-image

Dev Diwali 2019: आज गंगा स्नान के साथ करें ये काम, सभी कष्टों से मिलेगी मुक्ति

दरअसल मान्यता है कि आज ही के दिन भगवान शिव ने त्रिपासुर का वध किया था. इसकी खुशी में सभी देवताओं ने सैंकड़ों दिए जलाकर दिवाली मनाई थी

Updated on: 12 Nov 2019, 08:07 AM

नई दिल्ली:

इस साल 12 नवंबर का दिन बेहद खास है. आज देशभर में गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे में देशभर में रौनक देखने लायक है. आज का ये दिन खास इसलिए भी है क्योंकि कार्तिक पूर्णिमा और गुरुनानक जयंती के साथ आज देव दिवाली भी मनाई जा रही है. इस दिन गंगा के तटों पर दिए जलाए जाते हैं और देवी गंगा की पूजा की जाती है.

क्यों मनाई जाती है देव दिवाली और क्या है इससे जुड़ी मान्यता?

दरअसल मान्यता है कि आज ही के दिन भगवान शिव ने त्रिपासुर का वध किया था. इसकी खुशी में सभी देवताओं ने सैंकड़ों दिए जलाकर दिवाली मनाई थी. इसके बाद से ही इस दिन को देव दिवाली के रूप मनाया जाता है. इस दिन गगा के घाट पर दिए जलाकर पीपूजा करने का विशेष महत्व है. माना जाता है कि इन दिन देव पृथ्वी पर आते हैं. इसके साथ ही मान्यता ये भी है कि देव दिवाली के दिन दिए दान करने से पुण्य मिलता है. लंबी आयु मिलती है और घर में सुख समृद्धि आती है.

देव दिवाली के दिन क्या करें?

देव दिवाली के दिन गंगा स्नान जरूर करना चाहिए.
इस दिन तुलसी के सामने दिए जलाना भी काफी शुभ होता है.
इस दिन पूरब की तरफ मुंह करके दीये दान करना काफी शुभ माना जाता है.