Advertisment

क्या विवाह दिन के समय शुभ माना जाता है या रात में? जगद्गुरु शंकराचार्य ने बताया इसका सही जवाब

Right Time For Marriage, Day or Night: आपने देखा होगा कुछ शादियां दिन के समय में होती हैं तो वहीं कुछ लोग रात में शादियां पसंद करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं सनातन धर्म के अनुसार शादी का सही समय क्या होना चाहिए?

author-image
Sushma Pandey
New Update
Right Time For Marriage
Advertisment

Right Time For Marriage, Day or Night: सनातन धर्म में व्यक्ति के जन्म से मरण तक कुल 16 संस्कार माने गए हैं.  इन्हीं में से एक संस्कार है विवाह. विवाह हर किसी के जीवन का खास क्षण होता है, क्योंकि इससे दो जिंदगियां के लिए एक दूसरे की हो जाती हैं. हर कोई अपने इस लम्हें को सबसे खास बनाना चाहता है और हर तरह से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता. शादी में ढेर सारा खर्चा किया जाता है और तरह-तरह के रीति-रिवाज भी होते हैं. इसी बीच आपने देखा होगा कुछ शादियां दिन के समय में होती हैं तो वहीं कुछ लोग रात की शादियां पसंद करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं सनातन धर्म के अनुसार शादी का सही समय क्या होना चाहिए? आइए जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वति जी से जानते हैं इसका जवाब. 

दिन या रात, विवाह के लिए कौन सा समय बेहतर?

जगद्गुरु जी ने एक व्यक्ति के प्रश्न का जवाब देते हुए कहा, कि सबसे पहले हमें अपने शब्दों को सही करना चाहिए. हम जिसे शादी कहते हैं, वो असल में विवाह होता है. इसलिए कोई भी पंडित शादी नहीं करवाता बल्कि विवाह करवाता है. वे आगे कहते हैं कि विवाह का समय स्थिर लगन देख कर तय किया जाता है. इसलिए दिन और रात दोनों समय विवाह किए जा सकते हैं. दोनों समय में से कोई भी शुभ या अशुभ नहीं होता. स्थिर लगन जिस समय बनता है वही विवाह के लिए सही माना जाता है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में कहा गया है कि स्थिर लगन में विवाह करने से विवाह टिका रहता है और पति-पत्नी में प्रेम बना रहता है. 

सनातन धर्म और तलाक 

स्वामी जी कहते हैं कि विवाह एक ऐसा संस्कार है, जहां दो लोग खुशी-खुशी एक दूसरे का साथ मांगते हैं. इसलिए सनातन धर्म के अनुसार स्थिर लगन में विवाह किए जाने का प्रावधान है. ऐसा इसलिए है क्योंकि सनातन धर्म में तलाक जैसे कोई शब्द नहीं है. क्योंकि विवाह का मतलब जुड़ना होता है न कि अलग होना. वे कहते हैं कि कोई नहीं चाहता है कि उसके विवाह जीवन में कोई अड़चन आए. इसलिए अच्छे लगन को देखकर ही विवाह किया जाता है.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

ये भी पढ़ें - 

Shani Rajyog: दीवाली के बाद इन 3 राशियों का शुरू होगा स्वर्णिम काल, शनि महाराज बनाएंगे राजयोग

India Pakistan War Prediction: होने वाला है भारत-पाकिस्तान का महायुद्ध, भविष्यवाणी हुई सच तो ये 5 देश देंगे भारत को धोखा

8 अगस्त है साल का सबसे भाग्यशाली दिन; बस कागज पर लिख लें ये चीज, मुंहमांगी इच्छा तुरंत होगी पूरी!

Nag Panchami : नाग पंचमी पर बन रहे हैं दुर्लभ संयोग, मिलेगी काल सर्प दोष से मुक्ति...ऐसे करें पूजा!

 

Religion News in Hindi Religion Religion News Astrology Right Time For Marriage
Advertisment
Advertisment
Advertisment