Daily Early Morning Mantra: कई बार जब हमारा भाग्य हमारा साथ नहीं दे रहा होता तो हम किसी भी कार्य को करने के लिए कितने भी चक्कर क्यों न काट लें लेकिन वो कार्य सिद्ध नहीं होते. अपने भाग्य को चमकाने के लिए आप ज्योतिष में बताए कुछ उपाय भी कर सकते हैं. ये उपाय आपको ओरा को सकारात्मक ऊर्जा देंगे. जब आप पॉजिटिव एनर्जी के साथ कहीं कदम रखेंगे तो वहां जाते ही आपके काम भी खुद ही बनने लगेंगे. ये उपाय बेहद सरल है. बस सुबह उठते ही आप अपनी हथेलियों को देखकर इस एक मंत्र का जाप करें और फिर अपने हाथों को चूमते हुए उन्हें अपने माथे से लगा लें.
हथेली देखकर पढ़ें ये मंत्र
कराग्रे वसति लक्ष्मीः, कर मध्ये सरस्वती, करमूले तू ब्रह्मा, प्रभाते कर दर्शनम्
भाग्य चमकाने वाले इस मंत्र का अर्थ है बेहद खास है. हाथों की अंगुलियों में लक्ष्मी निवास करती हैं इसका अर्थ है कि हमारे हाथों में संपत्ति और समृद्धि की शक्ति है अगर हम सही कार्य करते हैं तो हमारी मेहनत और प्रयासों से हम धन और समृद्धि प्राप्त कर सकते हैं मंत्र में आगे लिखा है कर मध्ये सरस्वती... इसका अर्थ है कि हाथों के मध्य में सरस्वती विराजमान हैं यह बताता है कि हमारे हाथों में ज्ञान और बुद्धि का कार्यक्षेत्र है जब हम ज्ञान के साथ कार्य करते हैं तभी हमें सफलता मिलती है करमूले तू ब्रह्मा, हाथों की जड़ में ब्रह्मा विराजमान हैं यह दर्शाता है कि हमारे प्रयासों के पीछे ब्रह्मा का आशीर्वाद है, जो सृजन और जीवन के प्रत्येक पहलू को नियंत्रित करता है प्रभाते कर दर्शनम् प्रात: समय में हाथों को देखकर पूजा करने से जीवन में सफलता और समृद्धि मिलती है यह मंत्र सुबह उठकर अपने हाथों को देखकर ध्यान करने और उनकी महिमा का अनुभव करने की प्रेरणा देता है
अगर इस पूरे मंत्र का अर्थ कम शब्दों में समझा जाए तो ये होगा कि हमारे हाथों में शक्ति है, वे हमारे कर्मों, ज्ञान और समृद्धि का प्रतीक हैं सुबह के समय इस मंत्र को पढ़कर हम अपने हाथों को जब चूमते हैं तो इससे जीवन में सफलता, समृद्धि और ज्ञान आता है.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)