Dahi Handi: 2025 में कब है दही हांडी? जानिए इससे जुड़ा इतिहास और महत्व

Dahi Handi 2025 : भाद्रपद महीने में जन्माष्टमी का पर्व पूरे देश में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है. दही हांडी श्रीकृष्ण से जुड़ा महत्वपूर्ण पर्व है.

Dahi Handi 2025 : भाद्रपद महीने में जन्माष्टमी का पर्व पूरे देश में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है. दही हांडी श्रीकृष्ण से जुड़ा महत्वपूर्ण पर्व है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Dahi Handi

Dahi Handi

Dahi Handi 2025 :  भाद्रपद माह में श्रीकृष्ण का सबसे प्रिय पर्व जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया जाता है, इसी के साथ हर साल लोगों को दही हांडी का भी बेसब्री से इंतजार रहता है. दही हांडी कान्हा की बाल लीलालओं प्रतीक पर्व है. भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि को दही हांडी का पर्व मनाया जाता है. इस साल साल दही हांडी 16 अगस्त 2025 को है. वहीं जन्माष्टमी का त्योहार 15 अगस्त को मनाया जाएगा. ये त्योहार द्वापर युग से कलियुग तक धूमधाम से मनाया जा रहा है. आइए जानते हैं इसकी विशेषता क्या है.

Advertisment

दही हांडी क्या है ?

दही हांडी श्रीकृष्ण से जुड़ा मुख्य पर्व है. जिसे गोपाल कला या उत्सव के रूप में भी जाना जाता है. इस दौरान गोविंदाओं की टोली ऊंचाई पर बंधी दही से भरी मटकी फोड़ने की कोशिश करती है.  इसमें युवक और युवतियों की टोली एक पिरामिड बनाती है और फिर दही तक पहुंचने का प्रयास किया जाता है. दही मिट्‌टी के बर्तन पर ऊंची जगह टांगा जाता है, इसे हांडी बोलते हैं. दही हांडी उत्सव के दौरान, कृष्ण के भजन गाए जाते हैं और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.

कैसे हुई शुरू ?

पौराणिक कथा के अनुसार द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण छोटी उम्र में लोगों के घरों से माखन मिश्री की चोरी किया करते थे और अपने मित्रों में वितरण कर खाते थे. प्रभु की लीला से गोपियां परेशान हों गईं थी, तो ऐसे में गोपियां  माखन की मटकी को ऊंचे स्थान पर लटकाने लगीं, लेकिन उनका यह प्रयास असफल रहा. भगवान श्रीकृष्ण अपने सखा के संग पिरामि़ड बनाकर हांडियों से मक्खन और दही चुराकर खाया करते थे. कान्हा इस बाल लीला को हर साल जन्माष्टमी के अगले दिन दहीं हांडी के उत्सव के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.

कब मनाई जाएगी 

दृक पंचांग के अनुसार इस वर्ष भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि का प्रारंभ 16 अगस्त को रात 09:34 बजे होगा और इसका अन्त 17 अगस्त 07:24 बजे होगा. ऐसे में दही हाण्डी 16 अगस्त 2025, शनिवार को मनाया जाएगा. इस पर्व का आयोजन खास तौर पर भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि को होता है. द्वापर युग से लेकर आज तक यह पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.) 

Religion News in Hindi dahi handi Dahi Handi festival Dahi Handi festivals Dahi Handi Date dahi handi celebration history krishna janmashtami 2025 Dahi Handi 2025
      
Advertisment