Country Wise Lord Ganesh Name: भगवान गणेश को केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में भी पूजा जाता है. हर देश में उन्हें अलग-अलग नामों और रूपों में जाना जाता है. भगवान गणेश के अंतरराष्ट्रीय स्वरूप और उनके नामों को आपने शायद इससे पहले न तो कभी सुना होगा और न ही कभी जाना होगा. भगवान गणेश की पूजा भारत से बाहर भी व्यापक रूप से होती है. हर देश में उनके नाम और स्वरूप में स्थानीय परंपराओं के अनुसार कुछ अंतर दिखता है लेकिन उनकी भूमिका की बात करें तो ये समान है. बुद्धि, सफलता, और बाधाओं को दूर करने वाले देवता के रूप में ही उन्हें हर देश में पूजा जाता है.
किस देश में क्या है भगवान गणेश का नाम?
1. भारत में उन्हें गणेश, गजानन, विनायक, सिद्धिविनायक के नाम से जाना जाता है. विघ्नहर्ता और बुद्धि, समृद्धि, तथा शुभता के देवता के रूप में उनकी पूजा होती है. हर शुभ कार्य की शुरुआत में उनकी पूजा की जाती है.
2. नेपाल में उन्हे लोग गणेश, बिनायक ऐसे नाम से जानते हैं. हिंदू बहुल देश नेपाल में भगवान गणेश को प्रमुखता से पूजा जाता है. काठमांडू में कई प्रसिद्ध गणेश मंदिर हैं.
3. थाईलैंड में फ्रा फिकानेट (Phra Phikanet) नाम से उनकी पूजा होती है. थाईलैंड में भगवान गणेश को ज्ञान और कला के संरक्षक देवता के रूप में पूजते हैं. इतना ही नही, बैंकॉक में गणेशजी के कई मंदिर भी हैं.
4. इंडोनेशिया की बात करें तो इस मुस्लिम देश में भी उनकी पूजा होती है. उन्हें यहां गनेश, गनेसा नाम से लोग जानते हैं. इंडोनेशिया के बाली द्वीप पर भगवान गणेश की पूजा व्यापक है. इंडोनेशिया के राष्ट्रीय प्रतीक और करेंसी पर भी गणेशजी का चित्र पाया जाता है.
5. जापान की बात करें तो यहां शिंटो धर्म और बौद्ध धर्म के अनुयायी सबसे ज्यादा मिलते हैं. यहां भगवान गणेश को कांगितेन (Kangiten) के नाम से लोग जानते हैं. जापान में भगवान गणेश को "कांगितेन" के रूप में पूजा जाता है, जिसका अर्थ है खुशी और समृद्धि के देवता". उन्हें शुभता और बाधाओं को दूर करने वाला माना जाता है.
6. चीन में इनकी पूजा कुआन्शी टियां (Kuan Shi Tian) नाम से की जाती है. चीन में भगवान गणेश को व्यापार और बुद्धिमानी के देवता के रूप में पूजा जाता है. चीनी बौद्ध परंपरा में गणेश का चित्रण देखने को मिलता है.
7. श्रीलंका भारत के करीब ही है इसलिए यहां भी उन्हे इंडियन नामों से ही लोग जानते हैं. यहां उन्हें लोग गणपति, विनायक कहते हैं. तमिल समुदाय में गणेशजी की पूजा प्रमुख है. श्रीलंका के हिंदू मंदिरों में उनकी प्रतिमाएं स्थापित हैं.
8. म्यांमार (बर्मा) में इनका नाम महापिन्यथी (Mahapinyathi) है. यहां पर गणेशजी को शिक्षा और बुद्धि के देवता के रूप में पूजा जाता है. बौद्ध और हिंदू परंपराओं में उनकी मान्यता है.
9. कंबोडिया देश में प्रेआंग चेन (Preah En Chen) के नाम से बप्पा प्रसिद्ध है. कंबोडिया के मंदिरों में भगवान गणेश की मूर्तियां प्रमुख हैं. वे विघ्नहर्ता और समृद्धि के प्रतीक माने जाते हैं.
10. तिब्बत के लोग उन्हे त्सोग्सब गोंपो (Tsogsb Gonpo) के नाम से जानते हैं. भगवान गणेश को तिब्बती बौद्ध धर्म में बाधाओं को दूर करने वाले देवता के रूप में पूजा जाता है.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)