इंडी गठबंधन से मुक्त होना चाहते हैं उद्धव ठाकरे: आचार्य प्रमोद कृष्णम
यूनाइटेड इन मैनचेस्टर : मैनचेस्टर यूनाइटेड ने गिल एंड कंपनी को भेंट की नाम लिखी जर्सी
लॉस एंजिल्स से अटलांटा जा रहे विमान की आपातकालीन लैंडिंग, टेकआफ करते ही लगी आग
पाकिस्तान : सिंध में सड़क दुर्घटनाओं में 10 की मौत, 60 घायल
महाराष्ट्र में हार के पीछे सीट बंटवारे को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं : राशिद अल्वी
'जो खेलता है, वो तो ढ़ंग से खेल', अपनी फोटो शेयर कर फंसे बाबर आजम, बुरी तरह हुए ट्रोल
बिहार में गंगा सहित कई नदियां उफान पर, दियारा इलाकों में बढ़ी परेशानी
Dpboss Kalyan Satta Matka Result 20 July 2025: सावन में इन लोगों की भर गई झोली, एक झटके में अमीर बन गए लोग
देश में पहली बार झारखंड सरकार लांच करेगी माइनिंग टूरिज्म परियोजना, सोमवार को होगा एमओयू

Corona Guidelines : बिहार में शादी समारोह के आयोजन को लेकर लोगों में असमंजस

बिहार में एक ओर जहां विवाह का मौसम चल रहा है, वहीं कोरोना काल को लेकर राज्य सरकार द्वारा इसके लिए दिशा-निर्देश जारी होने के बाद शादी वाले घरों में असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

बिहार में एक ओर जहां विवाह का मौसम चल रहा है, वहीं कोरोना काल को लेकर राज्य सरकार द्वारा इसके लिए दिशा-निर्देश जारी होने के बाद शादी वाले घरों में असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
Marriage1

बिहार में शादी समारोह के आयोजन को लेकर लोगों में असमंजस( Photo Credit : File Photo)

बिहार में एक ओर जहां विवाह का मौसम चल रहा है, वहीं कोरोना काल को लेकर राज्य सरकार द्वारा इसके लिए दिशा-निर्देश जारी होने के बाद शादी वाले घरों में असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इन दिनों विवाह के लिए कई शुभ मुहूर्त हैं और वैवाहिक कार्यक्रमों का दौर शुरू हो चुका है. कई घरों में शादियों को लेकर आमंत्रणपत्र भी बांट दिए गए हैं. बिहार सरकार के गृह विभाग की ओर से 26 नवंबर से तीन दिसंबर तक वैवाहिक कार्यक्रम के आयोजन में अधिकतम 100 व्यक्ति (कैटरिंग स्टाफ सहित) उपस्थिति की अनुमति दी गई है. अब ऐसे में इस नियम का पालन कितना होगा, यह देखने वाली बात होगी.

Advertisment

पटना के बेली रोड निवासी रौशन कुमार की शादी 1 दिसंबर को होनी है. रौशन के परिजनों ने इस विवाह को लेकर सारी तैयारियां कर ली हैं. कार्ड बांटे जा चुके हैं तथा मैरेज हॉल और बाराती के लिए भोजन का मेन्यु तैयार है. ऐसे में अब सरकार की नई गाइडलाइन के कारण इनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं. रौशन कहते हैं, "अब आने वाले लोगों को रोका नहीं जा सकता. खाने के सामानों में कटौती करने को कैटर्स तैयार नहीं हैं."

इसके अलावा विभाग ने वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल सभी व्यक्ति को अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करने, प्रवेश के समय हाथ को सैनिटाइज करने, थर्मल स्क्रीनिंग करने की व्यवस्था करनी होगी.

इधर, मैरेज हॉल वालों के लिए परेशनी खड़ी हो गई है. शुभम मैरेज हॉल के प्रबंधक रोहित सिंह कहते हैं कि नई गाइडलाइन जारी होने के बाद पांच लोगों ने शादी के कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. जिन घरों में विवाह की रस्में पूरी हो चुकी हैं और रिसेप्शन बाकी है, वे मेन्यू में बदलाव करवा रहे हैं.

गृह विभाग से जारी आदेश में शादी समारोह के दौरान सड़कों पर बैंड बाजा डीजे एवं बरात के जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी गई है. वैवाहिक समारोह स्थल परिसर में हालांकि इसकी अनुमति होगी.

Source : IANS

home ministry बिहार सरकार शादी समारोह Bihar Govt shubh muhurt Corona Guidelines Invitation Card कोरोना गाइडलाइंस शुभ मुहूर्त Marriages गृह विभाग आमंत्रण कार्ड
      
Advertisment