दिल्ली में 30 अक्टूबर को शराब की सभी दुकानें रहेंगी बंद, बीयर भी नहीं मिलेगी

Chhath Puja 2022: देश में छठ (Chhath Puja)की शुरुआत हो चुकी है. जिसके चलते दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ( Delhi Lieutenant Governor Vinay Kumar Saxena ) ने राजधानी में रविवार यानी 30 अक्टूबर को ड्राई डे घोषित कर दिया है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Dry Day

Chhath Puja( Photo Credit : फाइल पिक)

Chhath Puja 2022: देश में छठ (Chhath Puja)की शुरुआत हो चुकी है. जिसके चलते दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ( Delhi Lieutenant Governor Vinay Kumar Saxena ) ने राजधानी में रविवार यानी 30 अक्टूबर को ड्राई डे ( Dry Day in the national capital ) घोषित कर दिया है. इसका मतलब यह है कि अब राजधानी दिल्ली में छठ पूजा के दिन शराब और बीयर नहीं बिक सकेगी. इससे शराब का सेवन करने वालों के जरूर झटका लगा होगा, लेकिर एलजी की ओर  से ऐसा त्योहार और सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है.

Advertisment

छठ पूजा: दिल्ली के उपराज्यपाल ने 30 अक्टूबर को राजधानी में ड्राई डे घोषित किया यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...

Source : News Nation Bureau

chhath puja tradtional look chhath-puja-kharna-prasad chhath-puja-traditional-dresses chhath-puja-festival chhath puja makeup look chhath-puja-muhurat festival of chhath puja chhath puja red color
      
Advertisment