छठ पूजा 2017: आज है खरना, 36 घंटे व्रती रखेंगे उपवास

नहाय खाय के साथ शुरू हुआ महापर्व छठ पूजा का दूसरा दिन है। इस दिन खरना व्रत की परंपरा निभाई जाती है।

नहाय खाय के साथ शुरू हुआ महापर्व छठ पूजा का दूसरा दिन है। इस दिन खरना व्रत की परंपरा निभाई जाती है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
छठ पूजा 2017: आज है खरना, 36 घंटे व्रती रखेंगे उपवास

नहाय खाय के साथ शुरू हुआ महापर्व छठ पूजा का दूसरा दिन है। इस दिन खरना व्रत की परंपरा निभाई जाती है। इस मौके पर महिलाएं दिन भर उपवास करती हैं और शाम में भगवान सूर्य को खीर-पूड़ी, पान-सुपारी और केले का भोग लगाने के बाद प्रसाद को बांटा जाता है।

खरना का मतलब होता है पूरे दिन का उपवास।

Advertisment

व्रत रखने वाला व्यक्ति इस दिन पानी भी नहीं पी सकता। शाम होने पर गन्ने का जूस या गुड़ के चावल आदि प्रसाद खाया जाता है। खीर बनाने की भी खास विधि होती है। मिट्टी के चूल्हे पर आम की लकड़ी जलाकर खीर तैयार की जाती है। इसमें आम की लकड़ी का प्रयोग जरूरी होता है।

और पढ़ें: देखें, 'सीक्रेट सुपरस्टार' की एक्ट्रेस जायरा वसीम की खूबसूरत तस्वीरें

प्रसाद खाने के बाद व्रती सुबह के अर्घ्य तक उपवास करते हैं।

और पढ़ें: छठ पूजा 2017: पूजन विधि, पौराणिक कथा और पर्व का महत्व

Source : News Nation Bureau

Chhath Puja kharna
Advertisment