logo-image

छठ पूजा: उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों ने तोड़ा उपवास

छठ पूजा के चौथे और आखिरी दिन आज उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। इसी के साथ व्रती घाट पर ही पूजा के बाद प्रसाद खाकर अपना व्रत खोलेंगे।

Updated on: 27 Oct 2017, 09:38 AM

नई दिल्ली:

छठ पूजा के चौथे और आखिरी दिन आज उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। इसी के साथ व्रती घाट पर ही पूजा के बाद प्रसाद खाकर अपना व्रत खोलेंगे। 24 अक्टूबर को नहाय खाय के साथ शुरू हुआ ये पर्व सप्तमी को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही समाप्त हो जाएगा।

चौथे और अंतिम दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करने के बाद छठ का समापन करते हैं जिसे पारण कहा जाता है। शुक्रवार सुबह सूर्योदय का समय 6.24 बजे है।

देश भर के अलग-अलग घाट पर छठ पूजा के तीसरे दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, मान्यता के अनुसार कोई भी व्यक्ति पूरे श्रद्धा भाव से व्रत कर के सूर्य देव की उपासना करता है और उन्हें अर्घ्य देता है तो उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं और उसके कई जन्मों के पाप धुल जाते हैं।

और पढ़ें: राहुल ने कसा जेटली पर तंज, कहा- आपकी दवा में नहीं है 'दम'

ऐसी ही भावनाओं के साथ कई वर्ती घाट पर अपने परिवार के साथ पहुंचे और पूजा अर्चना की।

पूजन विधि
अर्घ्य देने के लिए बांस के सूप में सभी प्रकार के फल रखकर उसे पीले कपड़े से ढ़क दें और डूबते सूरज को तीन बार अर्घ्य दें।

और पढ़ें: यूपी में विदेशी कपल के साथ मार-पीट, सुषमा ने योगी सरकार से मांगी रिपोर्ट