Chaurahe Ke Totke: नया साल आते ही सब कामना करने लगते हैं कि हे भगवान! इस साल की सारी परेशानिया, दुख, आर्थिक संकट बस अब दूर हो जाएं. आने वाला नया साल नई खुशियों और नई उम्मीदों के साथ शुरू हो. अगर आप ये चाहते हैं कि साल 2025 में आपके अटके काम बनने लगें, शादी ये योग बनें, नौकरी में तरक्की हो, पुराने कर्जों से छुटकारा मिले या लंबे समय से चली आ रही बीमारियों का अंत हो तो आप आज नया साल शुरू होने से पहले देर रात चौराहे पर ये टोटका कर आएं.
रात 12 बजे से पहले चौराहे पर चुपचाप कर आएं ये टोटका
अगर आपके काम अटके हुए हैं, नौकरी के लिए कोशिश कर रहे हैं और बात नहीं बन रही, रिश्ते की बात लटकी हुई है या बिजनेस डील मिलते-मिलते रह जाती है तो आज रात को 12 बजे से पहले किसी चौराहे (Chaurahe Ke Totke) पर जाकर आप दाग रहित नींबू के चार हिस्से कर उनके हर एक हिस्सा अलग-अलग दिशा में फेंक कर बिना पीछे मुड़ें सीधा घर लौट आएं. इससे आपकी नकारात्मक ऊर्जा का वहीं अंत होगा और आप आगे नई शुरुआत करेंगे.
कुंडली में शनी का प्रकोप है नए साल के पहले शनिवार के दिन आप रात को 12 बजे किसी चौराहे पर जाकर सरसों के तेल का दीपक जला आएं. इससे शनि के कारण आ रही बाधाएं कम होंगी. ध्यान रखें कि दीपक जलाने के बाद उसे पीछे मुड़कर न देखें.
घर परिवार में सौभाग्य चाहते हैं तो काली मिर्च का ये टोटका आज रात चौराहे पर कर आएं.चौराहे पर (Chaurahe Ke Totke) पूर्व दिशा में मुंह करके खड़े हो जाएं और पांच काली मिर्च के दाने अपने सिर के ऊपर से वार लें. फिर इन दानों को चारों दिशा और आकाश की तरफ़ एक-एक करके फेंक दें.
ये टोटके आपके आने वाले साल में सभी परेशानियों का अंत करने वाले साबित हो सकते हैं. आप मेहनत करें और साथ में अपनी किस्मत का साथ पाने के लिए इस तरह के टोने टोटके भी कर सकते हैं.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)