रक्षाबंधन पर लगेगा चंद्रग्रहण, जानें भाइयों की कलाई पर राखी बांधने का शुभ समय

भाई-बहन के स्नेह और विश्वास का प्रतीक पर्व रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त इस बार चंद्रग्रहण के सूतक के कारण केवल कुछ ही घंटों के लिए मनाया जाएगा।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
रक्षाबंधन पर लगेगा चंद्रग्रहण, जानें भाइयों की कलाई पर राखी बांधने का शुभ समय

रक्षाबंधन (फाइल फोटो)

भाई-बहन के स्नेह और विश्वास का प्रतीक पर्व रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त इस बार चंद्रग्रहण के सूतक के कारण केवल कुछ ही घंटों के लिए मनाया जाएगा बहनों को भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए केवल ढाई घंटे का समय मिलेगा मकर राशि वालों के लिए यह अशुभ फलदायी होगा।

Advertisment

सावन के आखिरी सोमवार यानि सात अगस्त को रक्षा बंधन का त्यौहार है दोपहर 1.29 बजे से चंद्र ग्रहण लग जाएगा। सिर्फ सुबह 11.5 बजे से दोपहर 1.28 बजे तक यानि लगभग ढाई घंटे ही रक्षा बंधन पर्व मनाया जा सकेगा। रक्षा बंधन पर ग्रहण का संयोग इससे पहले वर्ष 2005 में रक्षा बंधन के दिन लगा था।

चंद्रग्रहण भारत, ऑस्ट्रेलिया, यूरोपीय देशों, दक्षिण अफ्रीका आदि देशों में दिखाई देगा।

इस बार सावन 10 जुलाई से शुरू होकर 7 अगस्त तक चलेगा। इस पूरे मास में पांच सोमवार पड़ेगा। इस सावन की खास बात यह है कि ये सोमवार को ही शुरू होगा और सोमवार को ही संपन्न होगा। सावन का दूसरा सोमवार विशेष फलदायक होता है।

और पढ़ें: सहवाग ने भारतीय कोच के मुद्दे पर साधी चुप्पी, जवाब देने से किया इनकार

Source : News Nation Bureau

lunar eclipse sawan Rakshabandhan
      
Advertisment