/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/16/sun-335-47.jpg)
चंद्र ग्रहण 2019
देश भर में आज चंद्र ग्रहण (chandr ghran) की खगोलीय घटना होने वाली है. जिसका असर उज्जैन में भी देखने को मिलेगा. चंद्र ग्रहण (chandr ghran) होने के कारण विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर की भस्म आरती में जल नहीं चढ़ेगा. इसके साथ ही भस्म आरती भी विलम्ब से शुरू होगी.
देश भर में आज यानी 16-17 जुलाई की रात में 1.32 बजे चंद्र ग्रहण शुरू होगा जो सुबह 4.30 बजे खत्म होगा. करीब चंद्र ग्रहण 2 घटे 58 मिनट तक रहेगा. महाकाल मंदिर के पंडित महेश पुजारी के मुताबिक आज शाम 4 बजे से सूतक(वेध) भी लगेगा. शाम 4 बजे बाद से ही महाकाल मंदिर में अन्न क्षेत्र बंद हो जाएगा. शाम 4 बजे से महाकाल मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी. चंद्र ग्रहण के कारण भस्मारती एक घंटे विलंब से शुरू होगी. सुबह पवित्र जल से मंदिर को धोने के बाद पट खुलेंगे.
इसे भी पढ़ें:Guru Purnima 2019: गुरु पूर्णिमा पर बन रहा है खास योग, इस शुभ मुहूर्त पर ऐसे करें पूजा, मिलेगा विशेष लाभ
ज्योतिषाचार्य अमर त्रिवेदी ने बताया कि चंद्र ग्रहण किस राशि पर क्या प्रभाव डालने वाला है. जानिए ग्रहण का किस राशि पर क्या होगा असर
मेष राशि-चंद्र ग्रहण शुभ होगा.
वृषभ राशि - कार्य की प्रगति होगी
मिथुन राशि -व्यवसाय में लाभ
कर्क राशि-सावधान रहे ,वाणी पर संयम रखें.
सिंह राशि- मिला जुला असर रहेगा. आंशिक लाभ होगा तो सावधानी भी रखना होगी.
कन्या राशि-लाभकारी व आर्थिक प्रगति.
तुला राशि -शत्रुओ से सावधान रहें.
वृश्चिक राशि-आर्थिक प्रगति, भूमि लाभ.
धनु राशि-आध्यात्मि चेतना प्रदान करेगा.
मकर राशि- आने वाले 7 दिनों तक संभल कर रहना होगा. शिव की साधना करनी होगी.
कुम्भ राशि- समस्या उत्पन्न हो सकती है, अपने इष्ट का जाप करना चाहिए.
मीन राशि-शुभकारक व मांगलिक कार्यो के योग बनेंगे.