logo-image

Chandra Grahan 2021: साल का अंतिम चंद्र ग्रहण कल, जानें किन बातों का रखें ख्याल

हिंदू पंचांग के अनुसार यह एक खंडग्रास चंद्र ग्रहण होगा, जिसका असर वृषभ राशि और कृतिका नक्षत्र पर ज्यादा देखने को मिलेगा. ज्योतिषों की मानें तो यह ग्रहण कुछ राशियों के लिए बहुत अच्छा और कुछ के लिए नकारात्मक प्रभाव वाला हो सकता है. इसके साथ ही ज्योंतिष

Updated on: 18 Nov 2021, 08:58 AM

नई दिल्ली:

देश में कल यानी 19 नवंबर साल का अंतिम चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) लगने जा रहा है. यह सदी का सबसे बड़ा और लंबा चंद्र ग्रहण (Longest Lunar Eclipse Of The Century) बताया जा रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार यह एक खंडग्रास चंद्र ग्रहण होगा, जिसका असर वृषभ राशि और कृतिका नक्षत्र पर ज्यादा देखने को मिलेगा. ज्योतिषों की मानें तो यह ग्रहण कुछ राशियों के लिए बहुत अच्छा और कुछ के लिए नकारात्मक प्रभाव वाला हो सकता है. इसके साथ ही ज्योंतिषों ने चंद्र ग्रहण के दौरान कई कामों को करना वर्जित बताया है. 

गौरतलब है कि 19 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा भी है. इस दिन लगने वाला साल 2021 का अंतिम चन्द्र ग्रहण आंशिक होगा. मतलब इस चंद्र ग्रहण के दौरान सूतक (Sutak) नहीं लगेगा. पौराणिक मान्यताओं की अगर बात करें तो माना जाता है कि जब पूर्ण ग्रहण लगता है तो उस स्थिति में ही सूतक के नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाता है. जबकि आंशिक, खंडग्रास वाले ग्रहण में सूतक काल प्रभावी नहीं होता है.

चंद्र ग्रहण के दौरान क्या करें और क्या न करें- 

  • भोजन पकाने या खाना-पीने से परहेज करें
  • पूजा पाठ न करें और मंदिर के द्वार भी रखें
  • खुद भी पानी में गंगा जल डाल कर स्नान करें
  • ग्रहण के समय अन्न दान करने से लाभ मिलता हैग्रहण के दौरान प्रेगनेंट महिलाएं घरों से न निकलें
  • ग्रहण के समय पेड़ और पौधे को भी छूना अशुभ माना जाता है
  • ग्रहण से पहले भोजन आदि में तुलसी की पत्तियां डाल देंचंद्र ग्रहण के दौरान सोने से बचें
  • हालांकि इस दौरान श्रीराम के नाम का जप किया जा सकता 
  • इस दौरान घर की सफाई आदि न करें