Chandra Grahan 2019: मंदिरों के कपाट बंद, अब सुबह से शुरू होगी पूजा

देशभर में आज रात से चंद्र ग्रहण (chandr grahan) लगने वाला है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Chandra Grahan 2019: मंदिरों के कपाट बंद, अब सुबह से शुरू होगी पूजा

प्रतीकात्मक तस्वीर

देशभर में आज रात से चंद्र ग्रहण (chandr grahan) लगने वाला है. इसे लेकर शहर के सभी प्रमुख मंदिरों के पट शाम चार बजे सूतक लगने के कारण बंद दिया गया है, जोकि जो दूसरे दिन बुधवार सुबह खुलेंगे. अर्थात, चंद्रग्रहण लगने के चलते 13 घंटे मंदिर के आराध्य के दर्शन नहीं हो सकेंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः पोते की सगाई में शामिल होने के लिए ओम प्रकाश चौटाला को मिली सात दिनों की पैरोल

भारतीय समयानुसार, 16-17 जुलाई की रात में 1 बजकर 32 मिनट पर, ग्रहण का मध्य भर में 3 बजकर 1 मिनट एवं चंद्र ग्रहण का मोक्ष 4 बजकर 30 मिनट पर होगा. ग्रहण की कुल अवधि 2 घंटे 58 मिनट होगी. भारत के साथ ही यह ग्रहण आस्ट्रेलिया, अफ्रीका, एशिया, यूरोप और दक्षिण अमेरिका में भी दिखाई देगा.

यह भी पढ़ेंः  Lunar Eclipse 2019: आज रात लगेगा चंद्र ग्रहण, जानें किस राशि पर क्या होगा असर

महाकाल मंदिर के पंडित महेश पुजारी के मुताबिक आज शाम 4 बजे से सूतक(वेध) भी लगेगा. शाम 4 बजे बाद से ही महाकाल मंदिर में अन्न क्षेत्र बंद हो जाएगा. शाम 4 बजे से महाकाल मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी. चंद्र ग्रहण के कारण भस्मारती एक घंटे विलंब से शुरू होगी. सुबह पवित्र जल से मंदिर को धोने के बाद पट खुलेंगे.

Lunar Eclipse Date Time Chandra Grahan Date and Time zodiac Chandra Grahan 2019 Temple opened wednesday lunar eclipse all temple closed
      
Advertisment