logo-image

Chaitra Navratri 3rd day: आज ऐसे करें मां चंद्रघंटा की पूजा, विशेष फल पाने के लिए इन मंत्रों का करें जाप

आज चैत्र नवरात्रि का तीसरा दिन है. इस दिन मां चंद्रघंटा की पूजा होती है. देवी का यह रूप देवी पार्वती का विवाहित रूप है.

Updated on: 27 Mar 2020, 08:22 AM

नई दिल्ली:

आज चैत्र नवरात्रि का तीसरा दिन है. इस दिन मां चंद्रघंटा की पूजा होती है. देवी का यह रूप देवी पार्वती का विवाहित रूप है. भगवान शिव के साथ विवाह के बाद देवी महागौरी ने मस्तक पर अर्धचंद्र धारण किया इसलिए उनका नाम चंद्रघंटा (Chandraghanta) पड़ा। देवी के इस रूप की आराधना करने से साधक को गजकेसरी योग का लाभ प्राप्त होता है. मां चंद्रघंटा (Chandraghanta) की विधिपूर्वक पूजा करने से जीवन में उन्नति, धन, स्वर्ण, ज्ञान व शिक्षा की प्राप्ति होती है.

मान्‍यता है कि जिन्हें मधुमेह, टायफाइड, किडनी, मोटापा, मांस-पेशियों में दर्द, पीलिया आदि है उन्हें देवी के तीसरे स्वरूप की पूजा करने से लाभ मिलता है. मां चंद्रघंटा (Chandraghanta) को कनेर का फूल अत्यंत प्रिय है. मां चंद्रघंटा (Chandraghanta) की पूजा करने से सहास बढ़ता है और भय से मुक्ति मिलती है. मां चंद्रघंटा (Chandraghanta) की दस भुजाएं हैं जो अस्त्रों और शस्त्रों से सुशोभित है. मां की सवारी सिंह है और वह हमेशा युद्ध के लिए तैयार रहती हैं. तंत्र साधना में मां का यह स्वरूप मणिपुर चक्र को जाग्रत करता है. चंद्रघंटा (Chandraghanta) मांता हमेशा दुष्टों का संहार करने के लिए तैयार रहती हैं. मां चंद्रघंटा (Chandraghanta) की पूजा करने से मंगल ग्रह के दोषों से मुक्ति मिलती है.

यह भी पढ़ें: हिंदू नववर्ष- आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा नया साल, जानिए

मां चंद्रघंटा (Chandraghanta) की ऐसे करें पूजा

चौकी पर स्‍वच्‍छ वस्‍त्र पीत बिछाकर मां चंद्रघंटा (Chandraghanta) की प्रतिमां को स्‍थापित करें. गंगाजल छिड़ककर इस स्‍थान को शुद्ध करें. वैदिक एवं सप्तशती मंत्रों द्वारा मां चंद्रघंटा (Chandraghanta) सहित समस्त स्थापित देवताओं की षोडशोपचार पूजा करें. मां को गंगाजल, दूध, दही, घी शहद से स्‍नान कराने के पश्‍चात वस्‍त्र, हल्‍दी, सिंदूर, पुष्‍प, चंदन, रोली, मिष्‍ठान और फल का अर्पण करें.

मां का भोग

चंद्रघंटा (Chandraghanta) पर रामदाना का भोग लगाया जाता है. मां के इस रूप को दूध, मेवायुक्त खीर या फिर दूध से बनी मिठाईयों का भी भोग लगाकर मां की कृपा पा सकते हैं. इससे भक्तों को समस्त दुखों से मुक्ति मिलती हैं.

चंद्रघंटा (Chandraghanta) के लिए मंत्र

1. पिण्डजप्रवरारूढ़ा चण्डकोपास्त्रकेर्युता। प्रसादं तनुते मह्यं चंद्रघण्टेति विश्रुता॥

2. वन्दे वांछित लाभाय चन्द्रार्धकृत शेखरम्।

सिंहारूढा चंद्रघंटा (Chandraghanta) यशस्वनीम्॥

मणिपुर स्थितां तृतीय दुर्गा त्रिनेत्राम्।

खंग, गदा, त्रिशूल,चापशर,पदम कमण्डलु मांला वराभीतकराम्॥

पटाम्बर परिधानां मृदुहास्या नानालंकार भूषिताम्।

मंजीर हार केयूर,किंकिणि, रत्नकुण्डल मण्डिताम॥

प्रफुल्ल वंदना बिबाधारा कांत कपोलां तुगं कुचाम्।

कमनीयां लावाण्यां क्षीणकटि नितम्बनीम्॥

3.ऐं श्रीं शक्तयै नम:

4.या देवी सर्वभूतेषु मां चंद्रघंटा रूपेण संस्थिता नमस्तस्यै नसस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2020: लॉकडाउन के दौरान भूलकर भी न करें ये काम, कन्या पूजन के लिए अपनाए ये उपाय

मां चंद्रघंटा (Chandraghanta) की कथा

एक बार महिषासुर नाम के एक राक्षस ने स्वर्ग पर आक्रमण कर दिया. उसने देवराज इंद्र को युद्ध में हराकर स्वर्गलोक पर विजय प्राप्त कर ली और स्वर्गलोक पर राज करने लगा। युद्ध में हारने के बाद सभी देवता इस समस्या के निदान के लिए त्रिदेवों के पास गए। देवताओं ने भगवन विष्णु, महादेव और ब्रह्मामां जी को बताया की महिषासुर ने इंद्र, चंद्र, सूर्य, वायु और अन्‍य देवताओं के सभी अधिकार छीन लिए हैं और उन्हे बंदी बनाकर स्वर्ग लोक पर कब्जा कर लिया है. देवताओं ने बताया कि महिषासुर के अत्याचार के कारण देवताओं को धरती पर निवास करना पड़ रहा है.


देवताओं की बात सुनकर त्रिदेवों को अत्याधिक क्रोध आ गया. और उनके मुख से ऊर्जा उत्पन्न होने लगी. इसके बाद यह ऊर्जा दसों दिशाओं में जाकर फैल गई. उसी समय वहां पर एक देवी चंद्रघंटा (Chandraghanta) ने अवतार लिया. भगवान शिव ने देवी को त्रिशुल विष्णु जी ने चक्र दिया. इसी तरह अन्य देवताओं ने भी मां चंद्रघंटा (Chandraghanta) को अस्त्र शस्त्र प्रदान किए. इंद्र ने मां को अपना वज्र और घंटा प्रदान किया. भगवान सूर्य ने मां को तेज और तलवार दिए. इसके बाद मां चंद्रघंटा (Chandraghanta) को सवारी के लिए शेर भी दिय गया. मां अपने अस्त्र शस्त्र लेकर महिषासुर से युद्ध करने के लिए निकल पड़ीं.


मां चंद्रघंटा (Chandraghanta) का रूप इतना विशालकाय था कि उनके इस स्वरूप को देखकर महिषासुर अत्यंत ही डर गया। महिषासुर ने अपने असुरों को मां चंद्रघंटा (Chandraghanta) पर आक्रमण करने के लिए कहा. सभी राक्षस से युद्ध करने के लिए मैदान में उतर गए. मां चंद्रघंटा (Chandraghanta) ने सभी राक्षसों का संहार कर दिया. मां चंद्रघंटा (Chandraghanta) ने महिषासुर के सभी बड़े राक्षसों को मांर दिया और अंत में महिषासुर का भी अंत कर दिया. इस तरह मां चंद्रघंटा (Chandraghanta) ने देवताओं की रक्षा की और उन्हें स्वर्गलोक की प्राप्ति कराई.

मां चंद्रघंटा की आरती (Maa Chandraghanta Ki Aarti)

जय मां चन्द्रघंटा सुख धाम।

पूर्ण कीजो मेरे काम॥

चन्द्र समांज तू शीतल दाती।

चन्द्र तेज किरणों में समांती॥

क्रोध को शांत बनाने वाली।

मीठे बोल सिखाने वाली॥

मन की मांलक मन भाती हो।

चंद्रघंटा तुम वर दाती हो॥

सुन्दर भाव को लाने वाली।

हर संकट में बचाने वाली॥

हर बुधवार को तुझे ध्याये।

श्रद्धा सहित तो विनय सुनाए॥

मूर्ति चन्द्र आकार बनाए।

शीश झुका कहे मन की बाता॥

पूर्ण आस करो जगत दाता।

कांचीपुर स्थान तुम्हारा॥

कर्नाटिका में मांन तुम्हारा।

नाम तेरा रटू महारानी॥

भक्त की रक्षा करो भवानी।