चैत्र नवरात्रि: यहां से पढ़ें दुर्गा चालीसा का पाठ, मां दुर्गा प्रसन्न होकर पूर्ण करेंगी सभी मनोकामनाएं

नवरात्र के पहले दिन शनिवार को माता शैलपुत्री की पूजा की जा रही है. इस खास मौके पर हम आपके लिए माता दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए दुर्गा चालीसा को अपनी वेबसाइट पर लिख रहे हैं, जिसे पढ़कर आप भी माता दुर्गा के शैलपुत्री रूप को प्रसन्न कर सकते हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
चैत्र नवरात्रि: यहां से पढ़ें दुर्गा चालीसा का पाठ, मां दुर्गा प्रसन्न होकर पूर्ण करेंगी सभी मनोकामनाएं

मां शैलपुत्री

आज यानि 6 अप्रैल से चैत्र नवरात्रों की शुरुआत हो चुकी है. नवरात्रों के साथ ही विक्रमी संवत 2076 हिंदू नववर्ष का भी शुभारंभ हो गया है. 9 दिनों तक चलने वाले देवी के आराधना के इस पावन समय में भक्तों की अनगिनत मनोकामनाएं पूरी होंगी. नवरात्रि के शुभ समय में माता रानी के नौ रुपों की पूजा-अर्चना की जाती है. नवरात्र के पहले दिन शनिवार को माता शैलपुत्री की पूजा की जा रही है. इस खास मौके पर हम आपके लिए माता दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए दुर्गा चालीसा को अपनी वेबसाइट पर लिख रहे हैं, जिसे पढ़कर आप भी माता दुर्गा के शैलपुत्री रूप को प्रसन्न कर सकते हैं.

Advertisment

दुर्गा चालीसा

नमो नमो दुर्गे सुख करनी।
नमो नमो दुर्गे दुःख हरनी॥

निरंकार है ज्योति तुम्हारी।
तिहूं लोक फैली उजियारी॥
शशि ललाट मुख महाविशाला।
नेत्र लाल भृकुटि विकराला॥

रूप मातु को अधिक सुहावे।
दरश करत जन अति सुख पावे॥

तुम संसार शक्ति लै कीना।
पालन हेतु अन्न धन दीना॥

अन्नपूर्णा हुई जग पाला।
तुम ही आदि सुन्दरी बाला॥
प्रलयकाल सब नाशन हारी।
तुम गौरी शिवशंकर प्यारी॥

शिव योगी तुम्हरे गुण गावें।
ब्रह्मा विष्णु तुम्हें नित ध्यावें॥

रूप सरस्वती को तुम धारा।
दे सुबुद्धि ऋषि मुनिन उबारा॥

धरयो रूप नरसिंह को अम्बा।
परगट भई फाड़कर खम्बा॥
रक्षा करि प्रह्लाद बचायो।
हिरण्याक्ष को स्वर्ग पठायो॥

लक्ष्मी रूप धरो जग माहीं।
श्री नारायण अंग समाहीं॥

क्षीरसिन्धु में करत विलासा।
दयासिन्धु दीजै मन आसा॥

हिंगलाज में तुम्हीं भवानी।
महिमा अमित न जात बखानी॥
मातंगी अरु धूमावति माता।
भुवनेश्वरी बगला सुख दाता॥

श्री भैरव तारा जग तारिणी।
छिन्न भाल भव दुःख निवारिणी॥

केहरि वाहन सोह भवानी।
लांगुर वीर चलत अगवानी॥

कर में खप्पर खड्ग विराजै।
जाको देख काल डर भाजै॥
सोहै अस्त्र और त्रिशूला।
जाते उठत शत्रु हिय शूला॥

नगरकोट में तुम्हीं विराजत।
तिहुंलोक में डंका बाजत॥

शुंभ निशुंभ दानव तुम मारे।
रक्तबीज शंखन संहारे॥

महिषासुर नृप अति अभिमानी।
जेहि अघ भार मही अकुलानी॥
रूप कराल कालिका धारा।
सेन सहित तुम तिहि संहारा॥

परी गाढ़ संतन पर जब जब।
भई सहाय मातु तुम तब तब॥

अमरपुरी अरु बासव लोका।
तब महिमा सब रहें अशोका॥

ज्वाला में है ज्योति तुम्हारी।
तुम्हें सदा पूजें नर-नारी॥
प्रेम भक्ति से जो यश गावें।
दुःख दारिद्र निकट नहिं आवें॥

ध्यावे तुम्हें जो नर मन लाई।
जन्म-मरण ताकौ छुटि जाई॥

जोगी सुर मुनि कहत पुकारी।
योग न हो बिन शक्ति तुम्हारी॥

शंकर आचारज तप कीनो।
काम अरु क्रोध जीति सब लीनो॥
निशिदिन ध्यान धरो शंकर को।
काहु काल नहिं सुमिरो तुमको॥

शक्ति रूप का मरम न पायो।
शक्ति गई तब मन पछितायो॥

शरणागत हुई कीर्ति बखानी।
जय जय जय जगदम्ब भवानी॥

भई प्रसन्न आदि जगदम्बा।
दई शक्ति नहिं कीन विलम्बा॥
मोको मातु कष्ट अति घेरो।
तुम बिन कौन हरै दुःख मेरो॥

आशा तृष्णा निपट सतावें।
रिपू मुरख मौही डरपावे॥

शत्रु नाश कीजै महारानी।
सुमिरौं इकचित तुम्हें भवानी॥

करो कृपा हे मातु दयाला।
ऋद्धि-सिद्धि दै करहु निहाला।
जब लगि जिऊं दया फल पाऊं ।
तुम्हरो यश मैं सदा सुनाऊं ॥

दुर्गा चालीसा जो कोई गावै।
सब सुख भोग परमपद पावै॥

देवीदास शरण निज जानी।
करहु कृपा जगदम्ब भवानी॥

॥ इति श्री दुर्गा चालीसा सम्पूर्ण ॥

Source : Sunil Chaurasia

Maa Durga chaitra navratri Navratri how to praise maa durga navratri date
      
Advertisment