29 या 30 मार्च, कब है चैत्र नवरात्र? नोट कर लें सही तिथि और कलश स्थापना का मुहूर्त

Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि में सनातन धर्म को मानने वाले लोग मां दुर्गा के सभी रूपों की पूजा करते हैं. नवरात्रि के दौरान नौ दिनों तक मां दुर्गा की पूजा करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और हर मनोकामना को पूरी करती हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
Gupt Navratri Mantra

Navratri Photograph: (News Nation)

Chaitra Navratri 2025: हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व होता है. यह साल में चार बार मनाई जाती है. जिसमें एक शारदीय, एक चैत्र और दो गुप्त नवरात्रि होती है. नवरात्रि के दौरान सनातन धर्म को मानने वाले लोग मां दुर्गा के अनेक रूपों की पूजा करते हैं. नवरात्रि के दौरान नौ दिनों तक मां दुर्गा की पूजा करनी चाहिए. अखंड ज्योति जलानी चाहिए और दुर्गा सप्तशती का पाठ करना चाहिए. ऐसा करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और हर मनोकामना को पूरी करती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं साल 2025 में कब से शुरू हो रहे हैं चैत्र नवरात्रि?

Advertisment

कब से शुरू होंगे नवरात्र

चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 29 मार्च को शाम 04:27 बजे से प्रारम्भ हो रहा है. वहीं इस तिथि का समापन 30 मार्च को दोपहर 12:49 बजे हो रहा है. दो दिन प्रतिपदा तिथि होने की वजह से लोग दुविधा में पड़ रहे हैं, इसलिए हिंदू धर्म में उदया तिथि को मान्यता दी गई है. इस प्रकार चैत्र नवरात्र व्रत की शुरुआत रविवार 30 मार्च से होगी.

घट स्थापना मुहूर्त 

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन घट स्थापना आवश्यक मानी जाती है. ऐसा करने से साधक को नवरात्रि व्रत का पूर्ण लाभ प्राप्त होता है. ऐसे में घटस्थापना का मुहूर्त सुबह 06:13 मिनट से सुबह 10:22 मिनट तक रहेगा और घटस्थापना अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12: 01 मिनट से 12: 50 मिनट तक रहेगा.

भूलकर भी न करें ये काम

नवरात्रि व्रत रखने वाले भक्त को भोजन में भूलकर भी सफेद नमक का प्रयोग नहीं करना चाहिए, बल्कि सेंधा नमक का प्रयोग करना चाहिए. नवरात्रि के दौरान मांसाहारी भोजन, शराब, मांस आदि से दूर रहना चाहिए. साथ ही इस पूरे नवरात्रि के दौरान देवी मां की कृपा पाने के लिए तन और मन की स्वच्छता का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Navratri chaitra navratri chaitra navratri 2025
      
Advertisment