Advertisment

Chaitra Navratri 2023 Date: जानिए अगले साल कब है चैत्र नवरात्रि, यहां है पूरी जानकारी

हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि के दिन से नए साल की शुरूआत हो जाती है.

author-image
Aarya Pandey
एडिट
New Update
Chaitra Navratri 2023

Chaitra Navratri 2023( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

Chaitra Navratri 2023 Date : हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि के दिन से नए साल की शुरूआत हो जाती है. बता दें साल में चार तरह की नवरात्रि मनाने की परंपरा है, जिसमें से दो गुप्त नवरात्रि होती है और दो प्रत्यक्ष नवरात्रि होती है. वहीं चैत्र और अश्विन महीने में जो नवरात्रि आती है, उसमें मां दुर्गी के नौ रूपों की विशेष पूजा की जाती है, वहीं आषाढ़ और माघ के महीने में गुप्त नवरात्रि आती है, इस नवरात्रि में मां अम्बे रूप की 10 महाविद्याओं की पूजा की जाती है. चैत्र नवरात्रि रखने का विशेष महत्त्व है. इस नवरात्रि में नौ दिनों तक मां दुर्गा का ध्यान कर व्रत रखी जाती है. तो आइए ऐसे में जानते हैं कि अगले साल यानी की 2023 में आने वाली चैत्र नवरात्रि की पूजा किस विधि से की जाए,शुभ मुहूर्त क्या है,तिथि कब-कब है?

कब है चैत्र नवरात्रि ?
चैत्र नवरात्रि दिनांक 22 मार्च 2023 से शुरू होकर नवमी तिथि यानी की दिनांक 30 मार्च 2023 तक है, 31 मार्च 2023 को दशमी का पारण होगा.

कब है चैत्र नवरात्रि का शुभ मुहूर्त?
चैत्र नवरात्रि का शुभ मुहूर्त दिनांक 21 मार्च 2023 को रात 10:52 मिनट से लेकर अगले दिन दिनांक 22 मार्च 2023 को रात 08:20 मिनट तक है. वहीं इसका अमृत मुहूर्त दिनांक 22 मार्च 2023 को सुबह 06:28 मिनट से शुरू होकर सुबह 07:39 मिनट तक रहेगा.


जानिए कब है अगले साल की चैत्र नवरात्रि की तिथि
- दिनांक (22 मार्च 2023 ) चैत्र नवरात्रि का पहली तिथि 
इस दिन मां शैलपुत्री की पूजा करने का विशेष महत्त्व है.

-दिनांक (23 मार्च 2023 ) चैत्र नवरात्रि का दूसरी तिथि
इस दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है.

- दिनांक (24 मार्च 2023 ) चैत्र नवरात्रि का तीसरी तिथि
इस दिन मां चंद्रघण्टा की विशेष पूजा की जाती है.

-दिनांक(25 मार्च 2023) चैत्र नवरात्रि की चौथी तिथि
इस दिन मां कुष्माण्डा की विशेष पूजा की जाती है.

-दिनांक(26 मार्च 2023) चैत्र नवरात्रि की पांचवी तिथि
इस दिन मां स्कंदमाता की विशेष पूजा की जाती है.

-दिनांक (27 मार्च 2023) चैत्र नवरात्रि की षष्ठी तिथि
इस दिन मां मां कात्यायनी की पूजा करने का विशेष महत्त्व है. 

-दिनांक (28 मार्च 2023) चैत्र नवरात्रि की सप्तमी तिथि
इस दिन मां कालरात्री की पूजा करने का विशेष महत्त्व है.

-दिनांक (29 मार्च 2023) चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि
इस दिन मां महागौरी की पूजा विशेष रूप से की जाती है.

-दिनांक (30 मार्च 2023) चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि
इस दिन मां सिद्धीदात्री की विशेष पूजा करने का महत्त्व है.

HIGHLIGHTS

  • कब है चैत्र नवरात्रि ?
  • कब है चैत्र नवरात्रि का शुभ मुहूर्त?
  • जानिए कब है अगले साल की चैत्र नवरात्रि की तिथि
Navratri 2023 Kab Hai navratri 2023 यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 chaitra Navratri 2023 Ghatasthapana Time Chaitra Navratri 2023 Chaitra Navratri 2023 Date chaitra Navratri 2023 Ghatasthapana Date When is Navratri 2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment