नौ दिन, नौ माताएं और महापंच मंत्र का चमत्कारिक चक्र, देगा रहस्यमयी फल (Photo Credit: Social Media)
नई दिल्ली :
Chaitra Navratri 2022 Mahapanch Mantra: नवरात्रि के नौ दिनों तक माता की पूजा करने से घर में हर प्रकार की शुभता का आगमन होता है. ऐसे में आप अपनी क्षमता और भक्ति अनुसार किसी भी प्रकार की पूजा विधि को अपना सकते हैं लेकिन अपनी पूजा विधि के साथ ये महापंच मंत्र जरूर जोड़ लें. मान्यताओं के अनुसार, माता के इन महापंच मंत्रों के जाप से व्यक्ति की हर उग्र परिस्थिति शांत हो जाती और किसी भी प्रकार का दोष नष्ट हो जाता है. इसके अतिरिक्त इन मंत्रों के निरंतर जाप से जीवन में बार बार मिल रही विफलता भी दूर हो जाती है.
- 'ऊं ह्रीं उमा देव्यै नमः'
माना जाता है कि मेष राशि के जातकों को नवरात्रि के दौरान इस मंत्र का जाप करना चाहिए.
- 'ऊं ललिता देव्यै नमः'
मान्यता है कि इस मंत्र के जाप से हर इच्छा पूर्ण हो जाती है. इसका जाप 108 बार किए जाने की सलाह दी जाती है.
- 'ऊं ह्रीं महालक्ष्म्यै नमः'
मान्यतानुसार इस मंत्र का जाप भी 108 बार किया जाता है. कथाओं के अनुसार इस मंत्र के जाप से देवी मां प्रसन्न हो जाती हैं.
- 'ऊं सिंहमुख्यै नमः'
इस मंत्र का 9 दिनों तक जाप करने की सलाह दी जाती है. इसे इच्छापूर्ति के लिए अच्छा माना जाता है.
- 'ऊं श्रीं ह्रीं श्रीं दुर्गा देव्यै नमः'
मान्यतानुसार मीन राशि के लोगों को खासतौर पर इस मंत्र का जाप करना चाहिए. नवरात्रि पर ये मंत्र अत्यधिक शुभ माना जाता है.