Budhwar Upay 2023 : बुधवार के दिन करें मात्र ये 5 उपाय, करियर और कारोबार में मिलेगी सफलता

बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है.

बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Budhwar Upay 2023

Budhwar Upay 2023 ( Photo Credit : social media )

Budhwar Upay 2023 : बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है. जिस भी जातक की कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति कमजोर होती है, तो उन्हें बुध्वार के दिन भगवान गणेश की पूजा जरूर करनी चाहिए. अगर जिस भी जातक की कुंडली में बुध की स्थिति ठीक नहीं है, उसे मानसिक, शारीरिक और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता रहता है. इस दिन किए गए पूजा पाठ और कुछ उपायों से करियर, कारोबार के साथ तरक्की भी मिलती है और व्यक्ति के जीवन में आ रही सभी परेशानियां भी दूर हो जाती है, साथ ही कुंडली में बुध की स्थिति भी मजबूत हो जाती है. तो ऐे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बुधवार के दिन किए ग कुछ उपायों के बारे में बताएंगे, जिन उपायों को करने से आपकी सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी. 

Advertisment

ये भी पढ़ें - Kendradhipati dosh 2023 : जानें क्या है केंद्राधिपति दोष, इन आसान उपायों से सभी दोष होंगे दूर

बुधवार के दिन करें ये उपाय

1. बुधवार के दिन करें इन चीजों का दान 
बुधवार के दिन हरी मूंग की दाल दान करना बहुत शुभ माना जाता है. इससे कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति मजबूत होती है और भगवान गणेश की भी कृपा बनी रहती है. बुधवार के दिन शिवलिंग पर हरी मूंग जरूर अर्पित करना चाहिए. 

2. बुधवार के दिन करें ये पाठ 
अगर आप आर्थिक समस्याओं से परेशान हैं, तो बुधवार के दिन गणेश स्तोत्र का पाठ करें. ऐसा करने से भगवान गणेश के आशीर्वाद की प्राप्ति होती है और जीवन में हमेशा तरक्की होती है. इस पाठ का जाप करने से घर में सुख-समृद्धि आती है. साथ ही भगवान गणेश का पूजा करने के बाद उनकी आरती अवश्य करें. 

3. भगवान गणेश को चढ़ाएं ये चीजें
बुधवार के दिन गाय को हरी घास या पालक खिलाएं. ऐसा करने से 33 करोड़ देवी-देवताओं के आशीर्वाद की प्राप्ति होती है और ग्रह दोष से भी मुक्ति मिलती है. लेकिन ध्यान रखें कि गाय को घास और हरा पालक आप कम से कम तीन महीने तक अवश्य खिलाएं, इसके बाद आपको फल मिलना शुरू हो जाएगा. गाय को इन चीजों को खिलाने से जीवन के सभी कष्ट धीरे-धीरे दूर होने लग जाते हैं. 

4. इस दिन करें इन मंत्रों और पाठ का जाप 
बीज मंत्र : ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः!
ॐ बुं बुधाय नमः अथवा ॐ ऐं श्रीं श्रीं बुधाय नमः!
ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:
प्रियंगुकलिकाश्यामं रूपेणाप्रतिमं बुधम। सौम्यं सौम्य गुणोपेतं तं बुधं प्रणमाम्यहम।।
दुर्गा सप्तशती का पाठ करें
हरी मूंग की दाल का दान करें
ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र का पाठ करें
गणेशजी को दुर्वा अर्पित करें
गाय को हरी घास खिलाएं
बुध मंत्रों का जप करें

Budhwar Upay 2023 ग्रह नक्षत्र Samachar budhwar upay for health benefits wednesday astrology tips wednesday totke in hindi बुधवार का उपाय
Advertisment