/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/10/feature-image222-57.jpg)
Budh Rashi Parivartan 2024( Photo Credit : news nation)
Budh Gochar 2024: पंचांग के अनुसार, अक्षय तृतीया के खास मौके पर बुध का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. दरअसल, बुध ग्रह आज यानी 10 मई 2024 को मेष राशि प्रवेश करने वाले हैं. बुध ग्रह आज शाम 07 बजकर 03 मिनट पर मीन राशि से निकलकर मेष राशि में गोचर करेंगे. उसके बाद इसी राशि में 21 दिनों तक विराजमान रहेंगे और फिर 31 मई को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर वृषभ राशि में गोचर करेंगे. ऐसे में अक्षय तृतीया के दिन बुध के मेष राशि में गोचर करने से कुछ राशि वाले जातकों को काफी लाभ मिलने वाला है. आइए जानते हैं इन राशियो के बारे में.
मेष में बुध गोचर से इन 5 राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन
1. मिथुन राशि
बुध गोचर से मिथुन राशि वाले जातकों की किस्मत चमकने वाली है. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. अचानकर धन लाभ होगा. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को सफलता मिलेगी. मेहनत का फल मिलेगा.
2. कर्क राशि
बुध का गोचर कर्क राशि वाले जातकों के लिए भाग्यशाली साबित होगा. आपके मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. नौकरी खोज रहे लोगों को शुभ समाचार मिल सकते हैं. करियर में लाभ मिलेगा. नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं.
3. सिंह राशि
सिंह राशि वाले जातकों के लिए यह गोचर किसी वरदान से कम साबित नहीं होगा. नौकरीपेशा हैं तो इस दौरान प्रमोशन मिल सकते हैं. कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी. कोर्ट कचहरी से जुड़े मामलों में राहत मिलेगी. कार्यों में सफलता मिलने की उम्मीद है.
4. तुला राशि
बुध गोचर तुला राशि वाले जातकों के लिए लकी साबित होगा. करियर में नया मुकाम हासिल करेंगे. नौकरीपेशा हैं तो आपके वेतन में वृद्धि हो सकती है. सेहत में सुधार होगा. कमाई का नया जरिया मिलेगा.
5. धनु राशि
धनु राशि वाले जातकों के लिए बुध गोचर बेहतरीन रहेगा. वैवाहिक जीवन में खुशियां आएगी. दांपत्य जीवन में प्यार बढ़ेगा. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों को सफलता मिलेगी. आय में वृद्धि होगी.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)
Source : News Nation Bureau