/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/04/mixcollage-04-may-2024-04-03-pm-2515-51.jpg)
budh gochar in mesh rashi( Photo Credit : social media)
Budh Gochar 2024: ज्योतिष की मानें तो बुध ग्रह बहुत जल्द राशि परिवर्तन करने वाले हैं. बुध ग्रह 10 मई दिन शुक्रवार को शाम 07 बजकर 03 मिनट पर मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे. फिर इसी राशि में 21 दिनों तक विराजमान रहेंगे उसके बाद 31 मई को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर वृषभ राशि में गोचर करेंगे. ऐसे में बुध गोचर से कुछ राशि वाले जातकों की किस्मत बदलने वाली है. ज्योतिष की मानें तो इस दौरान इन्हें लाभ मिलने वाला है, तरक्की के द्वार खुलेंगे, नौकरी में पदोन्नति मिलेगी. आइए जानते हैं इन राशियों में कहीं आपकी राशि तो शामिल नहीं.
बुध गोचर 2024 से इन 6 राशियों को मिलेगा महालाभ
1. मिथुन राशि
मिथुन राशि वाले जातकों को इस गोचर के दौरान शुभ फलों की प्राप्ति होगी. इस दौरान मिथुन राशियों को भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा. अचानक धन लाभ होगा. बिजनेस में आपको मनचाहा लाभ मिलेगा.
2. कर्क राशि
बुध का मेष राशि में गोचर कर्क राशि वाले जातकों को लाभ दिलाएगा. इस दौरान अगर आप कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं तो इसमें सफलता अवश्य मिलेगी. करियर में नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं. नई गाड़ी खरीद सकते हैं.
3. सिंह राशि
सिंह राशि वाले जातकों के लिए यह गोचर किसी वरदान से कम साबित नहीं होगा. नौकरीपेशा हैं तो आपके वेतन वृद्धि हो सकती है. इस दौरान आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी. कोर्ट केस में राहत मिलेगी. आप जो कार्य करेंगे उसमें आपको सफलता मिलेगी.
4. तुला राशि
बुध के राशि परिवर्तन से तुला राशि वाले जातकों को लाभ मिलेगा. करियर में नया मुकाम हासिल करेंगे. सेहत बेहतर रहेगा. नए काम का प्रस्ताव मिलेगा. कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारियां मिलेंगी जिसे आप बखूबी निभा लेंगे. नौकरीपेशा पेशा हैं तो प्रमोशन हो सकता है.
5. धनु राशि
बुध का गोचर आपके लिए लाभदायक साबित होगा. वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी. दांपत्य जीवन में प्यार बढ़ेगा. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को सफलता मिलेगी. सिंगल लोगों को नया लाइफ पार्टनर मिल सकता है.
6. कुंभ राशि
कुंभ राशि वाले जातकों को इस दौरान लाभ मिलने वाला है. ये गोचर आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आया है. कुंभ राशि वाले जातकों को नया कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है. आपके सैलरी में वृद्धि हो सकती है. बिजनेस में मुनाफा होगा.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)
Source : News Nation Bureau