Budh Dosh Upay: कुंडली में बुध की स्थिति है कमजोर, तो करें ये 5 महाउपाय

Budh Dosh Upay : कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति कमजोर या फिर नीच स्थिति में हो, इसका अशुभ प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है और इससे बुध दोष पैदा होता है. बुध दोष के कारण व्यक्ति के जीवन में कई तरह की परेशानियां आती है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Budh Dosh Upay

Budh Dosh Upay( Photo Credit : social media )

Budh Dosh Upay : कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति कमजोर या फिर नीच स्थिति में हो, इसका अशुभ प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है और इससे बुध दोष पैदा होता है. बुध दोष के कारण व्यक्ति के जीवन में कई तरह की परेशानियां आती है. कंगाली की स्थिति पैदा होने लग जाती है, व्यक्ति का आत्मविश्वास भी डगमगाने लग जाता है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बुध दोष के कुछ लक्ष्ण और और उसके निवारण के बारे में विस्तार से बताएंगे. 

Advertisment

ये भी पढ़ें - Budh Gochar 2023: 24 जून को बुध करेंगे मिथुन राशि में गोचर, बनने जा रहा है बुधादित्या राजयोग

बुध दोष के ये होते हैं लक्ष्ण
1. जब व्यक्ति की कुंडली में बुध दोष होता है तो व्यक्ति के बोलने की क्षमता प्रभावित होती है. वह साफ नहीं बोल पाता. उसमें वाणी दोष होने लग जाता है. 
2. बुध दोष होने पर व्यक्ति खुद को दूसरे के कम आंकने लगता है. अपनी क्षमता पर विश्वास नहीं रखता है. उसकी बुद्धि चौपट होने लग जाती है. 
3. बुध दोष होने से त्वचा रोग भी होता है.
4. जब बुध दोष होता है, तो व्यक्ति का करियर ठीक नहीं रहता है. उसे बिजनेस, नौकरी, संचार और शिक्षा में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उसके पद-प्रतिष्ठा में हानि होती है. 
5. बुध दोष के व्यक्ति की शक्ति कमजोर होने लग जाती है. वह पढ़ाई-लिखाई में कमजोर होने लग जाता है. 
6. बुध दोष से धन हानि भी होता है. 

बुध दोष के निवारण के लिए करें ये उपाय
1. बुध दोष के निवारण के लिए आप अपने घर पर चौड़े पत्ते वाले पौधों को लगाएं. इसके अलावा घर के मुख्य द्वार पर पंचपल्लव का तोरण लगाएं. इससे जल्द ही बुध दोष से मुक्ति मिल जाती है. 
2. बुध दोष को छुटकारा पाने के लिए पन्ना या मरगज का रत्न पहनें. इसे पहनने से पहले विधिपूर्वक पूजा अवश्य कर लें. 
3. अगर कुंडली में बुध दोष है, बुधवार के दिन व्रत रखे और भगवान गणेश की पूजा करें, साथ ही बीज मंत्र का जाप करें. 
ऊं ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:
4. बुधवार के दिन पूजा-पाठ करने के बाद किसी गरीब ब्राह्मण को हरे रंग से संबंधित चीजों का दान करें. इससे व्यक्ति को बुध दोष से मुक्ति मिल जाती है. 
5. इस दिन हरे रंग का कपड़ा अवश्य पहनें. 

Budhwar Ke Upay Powerful Remedies For Weak Mercury signs of Budh Dosh budh dosh ke upay budh grah ke upay budh dosh ke lakshan budh dosh ke lakshan aur upay
      
Advertisment