Budget 2024: इस बार का बजट आपके लिए शुभ या अशुभ? 1 फरवरी के पंचांग में जानिए विशेष मुहूर्त और योग

1 फरवरी यानि कल देश का अंतरिम बजट 2024 पेश होना है. ऐसे में आमजन से लेकर बड़े-बड़े उद्योगपतियों तक, हर किसी की निगाहें बस Budget पर होंगी... सभी को उम्मीद है कि, इस बार का बजट उनके लिए कुछ खास लेकर आएगा.

1 फरवरी यानि कल देश का अंतरिम बजट 2024 पेश होना है. ऐसे में आमजन से लेकर बड़े-बड़े उद्योगपतियों तक, हर किसी की निगाहें बस Budget पर होंगी... सभी को उम्मीद है कि, इस बार का बजट उनके लिए कुछ खास लेकर आएगा.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
budget_2024

budget_2024( Photo Credit : social media)

1 फरवरी यानि कल देश का अंतरिम बजट 2024 पेश होना है. ऐसे में आमजन से लेकर बड़े-बड़े उद्योगपतियों तक, हर किसी की निगाहें बस Budget पर होंगी... सभी को उम्मीद है कि, इस बार का बजट उनके लिए कुछ खास लेकर आएगा. हालांकि हिंदू धर्म और ज्योतिष में मानने वालों के लिए, बजट से जुड़े कई पूर्वानुमान सामने आए हैं, जिसमें मुहूर्त, योग, तिथि और ग्रहों की स्थिति के आधार पर पता लगाया जा सकता है कि, ये बजट आपके लिए शुभ होगा या फिर अशुभ.. चलिए जानें...

Advertisment

गौरतलब है कि, कल यानि 1 फरवरी गुरुवार का दिन पंचांग के अनुसार, माघ मास के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि है. इसके अनुसार, बजट के दिन चित्रा और स्वाति नक्षत्र रहेगा. इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है...

पक्ष (Paksha): कृष्ण
योग (Yog): धृति योग (Jan 31 11:40 AM – Feb 01 12:27 PM),शूल (Feb 01 12:27 PM – Feb 02 12:54 PM)
दिन (Day): गुरुवार
तिथि (Tithi): सप्तमी
नक्षत्र (Nakshatra): चित्रा ( Feb 01 01:08 AM – Feb 02 03:49 AM),स्वाति ( Feb 02 03:49 AM – Feb 03 05:57 AM)
करण (Karna): वणिज  (Feb 01 12:53 AM – Feb 01 02:04 PM), विष्टि (Feb 01 02:04 PM – Feb 02 03:08 AM), बव (Feb 02 03:08 AM – Feb 02 04:03 PM)

कल बजट के दिन के शुभ मुहूर्त कुछ इस प्रकार हैं.

अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12:18 से 01:02 तक
अमृत काल - रात 08:42 से 10:28 तक
ब्रह्म मुहूर्त - सुबह 05:34 से 06:22 तक

अब जानें बजट वाले दिन का अशुभ मुहूर्त

दुर्मुहूर्त (Dur Muhurat): दोपहर 12:18 से 01: 20 तक
कुलिक (Kulika): सुबह 09:55 से 11:17 तक
राहु काल (Rahu Kaal): दोपहर 02:02 से 03:24 तक
यमघण्ट (Yamaghanta): सुबह 07:11 से 08:33 तक
वर्ज्यम् (Varjyam): सुबह 10:02 से 11:49 तक

संक्षिप्त में समझिए बजट वाले दिन की विशेषता

शुभ समय (शुभ मुहूर्त)
अभिजीत12:13:11 से 12:56:33 तक

नक्षत्र
चित्रा - 27:49:42 तक

योग
धृति - 12:26:59 तक

राहु काल
13:56:10 से 15:17:28 तक

Source : News Nation Bureau

Aaj Ka Panchang nirmala-sitharaman budget-2024 Interim Budget 2024 India Budget 2024 Budget jyotish
      
Advertisment