Advertisment

Buddha Purnima (Vaishakh Purnima) 2022: बुद्ध पूर्णिमा के दिन इन तीन देवताओं की पूजा से मिलेगा चार गुना सौभाग्य का फल, सभी चिंताओं का होगा अंत

Buddha Purnima (Vaishakh Purnima) 2022: जहां एक तरफ वैशाख पूर्णिमा हिन्दुओं के लिए बेहद अहम मानी जाती है. वहीं, बुद्ध पूर्णिमा बौद्धों के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. इसे भगवान बुद्ध के जयंती के रूप में भी मनाया जाता है.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
बुद्ध पूर्णिमा के दिन इन तीन देवताओं की पूजा से मिलेगा चार गुना फल

बुद्ध पूर्णिमा के दिन इन तीन देवताओं की पूजा से मिलेगा चार गुना फल( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Buddha Purnima (Vaishakh Purnima) 2022: पूर्णिमा तिथि, हिंदी महीने की हर माह की अंतिम तिथि होती है. वैशाख माह की अंतिम तिथि यानी पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. इसे वैशाख पूर्णिमा भी कहते है. बौद्ध धर्म के साथ साथ हिन्दू धर्म में भी वैशाख पूर्णिमा का बहुत ही महत्त्व है. बौद्ध ध्रर्म ग्रन्थों के मतानुसार, वैशाख पूर्णिमा के दिन बौद्ध धर्म के संस्थापक महात्मा बुद्ध का जन्म हुआ था. इसलिए इसे बुद्ध पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. वैशाख माह का समापन 16 मई को होने जा रहा है. ऐसे में पंचाग के अनुसार, वैशाख के अंतिम दिवस यानी कि 16 मई को पूर्णिमा (Vaishakh Purnima 2022) का योग बन रहा है.

यह भी पढ़ें: Shanichari Amavasya 2022: शनिदेव के प्रकोप की काट और पितृ दोष से मुक्ति का इकलौता मार्ग है शनि अमावस्या, काली चीजों के इस खास दान से होगा हर कष्ट दूर

वैशाख पूर्णिमा या बुद्ध पूर्णिमा कब है?
पंचाग के अनुसार वैशाख मास की पूर्णिमा तिथि 16 मई के दिन पड़ रही है. पूर्णिमा तिथि का आरंभ 15 मई, रात्रि 12:45 से होकर 16 मई रात्रि 9 बजकर 45 मिनट तक है. भक्तगण वैशाख पूर्णिमा का व्रत सोमवार, 16 मई 2022 को रखें.

विष्णु के 9वें अवतार हैं महात्मा बुद्ध
- मान्यताओं के अनुसार, महात्मा बुद्ध, को भगवान विष्णु का 9वां अवतार माना गया है. भगवान बुद्ध को भगवान विष्णु के अवतार होने के कारण हिंदू धर्मानुयायियों के बीच बुद्ध पूर्णिमा का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है. 

- इस दिन बौद्धधर्मानुयायी बुद्ध पूर्णिमा पर्व को प्रकाश उत्सव के रूप मे मनाते हैं. इस दिन जरूरतमंद लोगों को अन्न-दान करने की परंपरा है.

- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, वैशाख या बुद्ध पूर्णिमा के दिन महात्मा बुद्ध के साथ साथ भगवान विष्णु और चंद्र देव की विधि-विधान से पूजा उपासना की जाती है. 

- इतना ही नहीं, इस दिन लोग पूर्णिमा का व्रत रखते हैं और भगवान की पूजा करते हैं. गरीब और जरूरत मंद लोगों को दान देते है. 

- ऐसा माना जाता है कि भक्तों की पूजा उपासना और दान देने से प्रसन्न होकर भगवान विष्णु और चंद्रदेव भक्तों पर कृपा बरसाते हैं और उनकी सभी मनोकामनाएं बहुत जल्द पूर्ण करते हैं.

यह भी पढ़ें: Rice Throwing Ceremony During Vidai Reasons: जाती दुल्हन से घर में आती है लक्ष्मी, विदाई में फेकें गए चावलों से खुलता है कुबेर का द्वार

वैशाख पूर्णिमा के दिन  करें इन तीन देवों की पूजा
बौद्ध धर्म में वैशाख पूर्णिमा के दिन भगवान बुद्ध की पूजा का विधान है. मान्यता है कि इस दिन भगवान बुद्ध की पूजा करने से भक्तों के सारे सांसारिक कष्ट मिट जाते हैं. शास्त्रों की मान्यता है कि वैशाख पूर्णिमा के दिन भगवान बुद्ध, के साथ यदि भगवान विष्णु और भगवान चंद्रदेव की भी पूजा की जाए तो मनोकामनाएं बहुत ही जल्द पूरी हो जाती हैं. व्यक्ति के जीवन से संकटों का नाश होता है और सौभाग्य का उदय होता है. 

Buddha Purnima 2022 Date buddha purnima siginifcance वैशाख पूर्णिमा या बुद्ध जयंती Vaishakh Purnima 2022 Buddha Purnima 2022 Buddha Jayanti vaishakh 2022 उप-चुनाव-2022
Advertisment
Advertisment
Advertisment