Bhadrapada Purnima 2023: आज भाद्रपद पूर्णिमा की रात को करें ये उपाय, घर होगा माता लक्ष्मी का वास

Bhadrapada Purnima 2023: आप आने वाली किसी और पूर्णिमा की रात भी ये उपाय कर सकते हैं. पूर्णिमा की रात हर महीने आती है. तो आइए जानके हैं आपको बताते हैं आज रात आपको क्या उपाय करने हैं.

Bhadrapada Purnima 2023: आप आने वाली किसी और पूर्णिमा की रात भी ये उपाय कर सकते हैं. पूर्णिमा की रात हर महीने आती है. तो आइए जानके हैं आपको बताते हैं आज रात आपको क्या उपाय करने हैं.

author-image
Sushma Pandey
New Update
Bhadrapada Purnima 2023

Bhadrapada Purnima 2023( Photo Credit : News Nation)

Bhadrapada Purnima 2023: आज भाद्रपद पूर्णिमा है. पूर्णिमा की रात विशेष उपायों के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण माना जाती है. अगर आप इस रात ये उपाय करते हैं तो आपके घर में साक्षात माता लक्ष्मी का वास होता है और आर्थिक तंगी दूर होती है. 29 सितंबर से श्राद्ध यानी पितृपक्ष शुरु हो रहे हैं.  आज रात अगर आप ये उपाय करेंगे तो आपको इससे लाभ होगा. आप आने वाली किसी और पूर्णिमा की रात भी ये उपाय कर सकते हैं. पूर्णिमा की रात हर महीने आती है. तो आइए जानके हैं आपको बताते हैं आज रात आपको क्या उपाय करने हैं. 

आपके पास पैसा नहीं आ रहा?

Advertisment

आज रात या किसी भी पूर्णिमा की रात 500 ग्राम गाय के दूध से श्री गणेश और लक्ष्मी जी की प्रतिमा का पूजन करके किसी गरीब या मंदिर में अगले दिन इसका दान करें. पैसा आपके पास जरूर आएगा

पैसा कमाने का साधन नहीं मिल रहा?

आज रात पैसा कमाने के लिए एक काला पत्थर लें , इसको तिल के तेल में डुबोकर 7 बार अपने ऊपर से और 7 बार अपनी तिजोरी के ऊपर से वार दें. अब इस पत्थर को जलती हुई आग में डाल दें. आग शांत होने पर इस काले पत्थर को किसी कुएं में डाल दें पैसा कमाने के साधन बनने लगेंगे.

ऑफिस में कोई परेशान कर रहा है?

अगर आपकी नौकरी नहीं लगती या नौकरी है लेकिन वहां कोई ऐसा है जो आपको बहुत परेशान करता है तो आप आज पानी में कच्चा दूध मिलाकर चंद्रमा को अर्घ्य दें. 

आर्थिक तंगी से परेशान हैं?

अगर आपकी लाख कोशिशों के बाद भी आर्थिक तंगी दूर नहीं हो रही तो आप 500 ग्राम चावल लेकर एकांत शिवलिंग के पास बैठें, शिवलिंग की पूजा करने के बाद एक मुट्ठी चावल को शिवलिंग पर चढ़ां दें और बाकि को दान कर दें. आज पूर्णिमा के बाद जो सोमवार आए उससे ये उपाय शुरु करें लगातार 5 सोमवार तक इस उपाय को करने से आर्थिक तंगी की परेशानी दूर होती है.

ये सारी जानकारी धार्मिक मान्यताओं (religion news in hindi) ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है न्यूज़ नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता.

Source : News Nation Bureau

Religion News in Hindi bhadrapada purnima bhadrapada purnima 2023
Advertisment