Best Profession According To Palmistry: हाथ की लकीरें देखकर पहचानें आपके लिए कौन सा करियर है बेस्ट 

Profession According To Palmistry: आप डॉक्टर बनेंगे या इंजिनियर या फिर एक्टर... ये सब आपके हाथों की लकीरों में जन्म से लिखा होता है. तो आपके हाथ की लकीर क्या बता रही है आइए जानते हैं.

author-image
Inna Khosla
New Update
Best Profession According To Palmistry

Best Profession According To Palmistry ( Photo Credit : news nation)

Best Profession According To Palmistry: हाथ में कौन सी रेखा करियर के लिए है जिसे देखकर आप ये जान सकते हैं कि आपके लिए कौन सा करियर बेस्ट है ये जान लें. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार आप डॉक्टर बनेंगे या इंजिनियर बनेंगे ये आप अपने हाथों की लकीरों को देखकर जान सकते हैं.  अगर शास्त्रों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आप अपने करियर में मेहनत करते हैं तो आपको सफलता मिलने में देर नहीं लगती. आपकी मेहनत में भाग्य भी आपका साथ देता है तो आप जीवन में तरक्की की राह पर फटाफट दौड़ते चले जाते हैं. तो आइए जानते हैं कि रेखाओं से कैसे अपने करियर से जुड़ी ये जरूरी बात जानें. 

Advertisment

टीचर बनाने वाली हस्तरेखा 

क्या आप सरकारी टीचर बन सकते हैं या सकती हैं. सरकारी नौकरी दिलाने वाली रेखा के बारे में जानिए. जि स व्यक्ति की मस्ति ष्क रेखा स्पष्ट, गहरी तथा भा ग्य रेखा व सूर्यसू र्य रेखा भी हो और गुरु पर्वत उभरा हो तो वो सरकारी टीचर बन सकता है.

इंजीनियर बनाने वाली हस्तरेखा

आज कल के बच्चे इंजीनियरिंग में जाना बहुत पसंद करते हैं. लेकिन क्या आपको इस करियर में सफलता मिलेगी आइए जान लेते हैं. इंजीनियरिंग का मूलन कारक ग्रह शनि होता है. जिस व्यक्ति के हाथ में शनि पर्वत उभरा हुआ हो तथा इस पर्वत पर अनेक खड़ी रेखाएं हों साथ ही भाग्य रेखा शनि पर्वत पर समाप्त हो वह इंजीनियर बन सकता है.

बिजनेस में सफल बनाने वाली हस्तरेखा 

जो लोग बिजनेस करना चाहते हैं. कोई दुकान खोलना चाहते हैं. वो अपने अंगूठे और उंगलियों पर ध्यान दें. जिस व्यक्ति की हथेली में अंगूठा 90 डिग्री से अधिक का एंगल बनाए, कनिष्ठिका अंगुली लम्बी हो , मस्तिष्क रेखा स्पष्ट हो, बुध, सूर्य और शनि पर्वत उभरे हो तो फैक्ट्री या दुकान का मालिक होना फायदमेंद ही रहेगा.

सफल डॉक्टर बनाने वाली हस्तरेखा

जो बच्चे पढ़ लिखकर डॉक्टर बनना चाहते हैं. वो अपनी हथेलियां फटाफट चेक करें. जिस हथेली में बुध पर्वत स्पष्ट उभरा हो और इस पर्वत पर तीन या चार रेखाएं खड़ी हों, कनिष्ठिका अंगुली अनामिका को स्पर्श करें तो मेडिकल की फील्ड अच्छी रहेगी. अगर मंगल पर्वत भी उभरा हुआ हो तो सफल सर्जन बन सकते हैं. सूर्य रेखा स्पष्ट हो तो आपकी डॉक्टरी अच्छी चलेगी.

हीरो बनाने वाली हस्तरेखा

अगर आप हीरो बनना चाहते हैं. अगर आप कम्पटीशन दे रहे. सरकारी अधिकारी बनना चाहते हैं. अगर आप नेता बनना चाहते हैं चुनाव जीतना चाहते हैं. तो आपकी हथेली पर कौन सी रेखा होनी चाहिए. इसी शो पर आगे बताउंगी मेरी क्लास जारी रहेगी.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।) 

Source : News Nation Bureau

hastrekha Religion Religion News palmistry Best Profession According To Palmistry reliigon news in hindi career
      
Advertisment