Karwa Chauth 2023: राशि के हिसाब से जानें कैसा लड़का आपके लिए होगा बेस्ट, करवाचौथ से पहले बन जाएगी बात

Karwa Chauth 2023: शादी की उम्र हो जाए तो हर लड़की चाहती है उसे उसका मनपसंद जीवनसाथी मिले, अगर आप कंफ्यूज़ हैं कि आपके लिए कैसा लड़का होगा बेस्ट तो राशि के हिसाब से जानें कैसे स्वभाव वाला लड़का आपके लिए अच्छा रहेगा.

author-image
Inna Khosla
New Update
before karwa chauth know which boy will be best for you according to your zodiac sign

Karwa Chauth 2023( Photo Credit : news nation)

Which zodiac sign should you marry: जिंदगी में खुशहाली के लिए सही जीवन साथी का होना जरूरी है. शादी में देरी भले ही हो लेकिन जीवन साथी सही चुनें. आपको सही जीवन साथी चुनने में शास्त्र आपकी मदद करते हैं. आपके जन्म से आपकी एक राशि होती है और हर राशि का अपना स्वभाव होता है. जरूरी नहीं है जो आपके लिए सही या गलत हो वो दूसरों के लिए भी हो. शादी के लिए बस जरूरी है कि आप जिसे अपना जीवनसाथी बनाना चाहती हैं उसका स्वभाव आपके साथ मिलता है. अगर दोनों लोगों की सोच आपस में मिलती है तो के बाद कई छोटे-बड़े फैसले लेने में आसानी होती है. नहीं तो ये छोटी सी बात विवाद बन जाती है. तो आइए जानेत हैं कि आपकी राशि के हिसाब से कैसा लड़का आपके लिए बेस्ट होगा. 

Advertisment

राशि के हिसाब से जानें कैसा लड़का आपके लिए होगा बेस्ट

अगर आपकी राशि मेष है. तो बहुत संभावना है कि आपको सुंदर और कला प्रेमी वर मिलेगा. 

जिन लड़कियों की राशि वृषभ है. ऐसी कन्या का पति कम पढ़ा-लिखा और रूखे स्वभाव वाला होगा, ऐसे लोग का जीवन संघर्षमय होगा लेकिन सफलता जरूर मिलेगी.

मिथुन राशि की कन्या को संभवत सुंदर और करियर में सफल वर मिलेगा.

जिस कन्या की राशि कर्क होती है. ऐसी लड़की के हसबैंड उम्र में ज्यादा बड़े होने की संभावना होती है. स्वभाव से क्रोधी होता है. अपने आत्म-सम्मान की रक्षा के लिए वो किसी भी तरह का त्याग कर सकते हैं.

अगर आपकी बेटी की राशि सिंह है तो आपकी बेटी को बेस्ट पति मिलेगा. संभवता ऐसा लड़का मिलता है जो हर तरह से आपके मापदंडों पर खरा उतेरगा.

अगर आपकी राशि कन्या है तो आपको आस्थावान, सुंदर, सझमदार और धार्मिक प्रवृति वाला वर मिलने की संभावना है.

अगर आपकी राशि तुला है तो संभव है कि आपके होने वाले पति बात-बात में गुस्सा करने वाले हो सकते हैं. हालांकि बहुत संभव है कि आपका वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा.

अगर आपकी या आपकी बेटी की राशि वृश्चिक है तो ऐसी कन्या को शांत स्वभाव, मेहनती, गुणी और भावुक पति मिलता है. आप दोनों को दांपत्य जीवन खुशहाली से बितेगा.

धनु राशि वाली कन्या का पति संभवत सफल कारोबारी होगा. ऐसी कन्या का जीवनसाथी शालीन और भाग्यशाली होता है.

मकर राशि वाली कन्या का पति स्वभाव से जिद्दी और दोहरे स्वभाव वाला होगा. साथ ही मधुर वाणी और इमोशनल भी.

कुंभ राशि की कन्या को संभवत ऐसा पति मिलेगा तो स्वभाव में जिद्दी होगा..जो दूसरों की सलाह की परवाह नहीं करता. सुंदरता से इन्हें कोई मतलब नहीं, हर किसी से मेल-मुलाकात करना इनका स्वभाव होता है.

अगर आपकी राशि मीन है तो आपको सुंदर और गुणी पति मिलेगा...वो हसमुख स्वभाग का होगा.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)

Source : News Nation Bureau

Religion News in Hindi Religion Which zodiac sign should you marry wedding horoscope karwa chauth 2023 Karwa Chauth
      
Advertisment