logo-image

Basant Panchami 2020: इन मैसेज के साथ दें अपने करीबियों, रिश्तेदारों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं

बंसत पंचमी (Basant Panchami) का त्योहार हर साल उत्तर भारत में पूरे मन से मनाया जाता है. बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती का जन्म हुआ था इसलिए इस दिन देवी सरस्वती पूजा की जाती है. बसंत पंचमी दिन खेतों में पीली सरसों खिलखिला कर लहराती हुई नजर आती है.

Updated on: 29 Jan 2020, 07:29 AM

नई दिल्ली:

बंसत पंचमी (Basant Panchami) का त्योहार हर साल उत्तर भारत में पूरे मन से मनाया जाता है. बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती का जन्म हुआ था इसलिए इस दिन देवी सरस्वती पूजा की जाती है. इसी के साथ बसंत पंचमी दिन खेतों में पीली सरसों खिलखिला कर लहराती हुई नजर आती है. बसंत को ऋतुओं का राजा कहा जाता है और ठंड भरे मौसम के जाने के दिन शुरु हो जाते है. चना, जौ, ज्‍वार और गेहूं की बालियां खिलने लगती हैं. इस दिन से बसंत ऋतु की शुरुआत होती है और पीले कपड़े पहन देवी सरस्वती की कामना की जाती है. ऐसे में हम आपके लिए बंसत पंचमी पर कुछ ऐसे मैसेज लाए है जिन्हें भेजकर आप अपने करीबियों का ये त्योहार और भी खास बना सकते हैं. 

यह भी पढ़े: Basant Panchami 2020: जानिए कब है पूजा का शुभ मुहूर्त और कैसे करें मां सरस्वती को प्रसन्न

पीले-पीले सरसों के फूल, पीली उड़ी पतंग
रंग बरसे पीले और छाए सरसों की उमंग
जीवन में आपके रहे हमेशा बसंत के ये रंग
आपके जीवन में बनी रहे खुशियों की तरंग
Happy Basant Panchami

वीणा लेकर हाथ में
सरस्वती हो आपके साथ में
मिले मां का आशीर्वाद आपको हर दिन
मुबारक हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन
सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी की शुभ कामनाएं

सर्दी को तुम दे दो विदाई, बसंत की अब ऋतु है आई
फूलों से खुशबू लेकर महकती हवा है आई
बागों में बहार है आई, भंवरों की गुंजन है लाई
उड़ रही है पतंग हवा में जैसे तितली यौवन में आई
देखो अब बसंत है आई
Happy Basant Panchami

यह भी पढ़े: Basant Panchami 2020: बसंत पंचमी के दिन ही क्यों होती है मां सरस्वती की पूजा

हलके-हलके से हो बादल, खुला-खुला सा आकाश
मिल कर उड़ाएं पतंग अमन की
आओ फैलाएं खुशियों का पैगाम
Happy Basant Panchami

लो फिर बसंत आई, फूलों पे रंग है लाई
बज रहे हैं जल तरंग, दिल पे उमंग है छाई
खुशियों को लेकर संग है आई
लो फिर बसंत है आई
Happy Basant Panchami

बल बुद्धि विद्या देहु मोहि
सुनहु सरस्वती मातु
राम सागर अधम को
आश्रय तू ही देदातु
आप सब को बसंत पंचमी की बधाई
Happy Basant Panchami

यह भी पढ़े: वसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को अर्पित करें ये चीजें, बदल जाएगी आपकी जिंदगी

जीवन का यह बसंत, आप सबको खुशियां दे अनंत
प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग
बसंत पंचमी की बधाई
Happy Basant Panchami

बहारों में बहार बसंत
मीठा मौसम मीठी उमंग
रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग
तुम साथ हो तो है इस ज़िंदगी का और ही रंग
Happy Basant Panchami

मौसम की नजाकत है
हसरतों ने पुकारा है
कैसे कहे की कितना याद करते है
यह संदेश उसी याद का एक इशारा है
Happy Basant Panchami

मौसम की नजाकत है
हसरतों ने पुकारा है
कैसे कहे की कितना याद करते है
यह संदेश उसी याद का एक इशारा है
Happy Basant Panchami