logo-image

Bakrid 2020: इस बार दूर रहकर ऐसे मनाएं अपनों के साथ बकरीद का त्यौहार

महामारी कोरोना वायरस ने ने त्यौहारों पर ग्रहण लगा दिया है. कोरोना ने सारे त्यौहार के मजे को भी फीका कर दिया है, इस समय हर कोई बस घर में कैद रहने को मजबूर है. लेकिन आप दूर रह कर भी अपने करीबियों को बकरीद की बधाई दे सकते हैं. हम आपको ऐसे ही संदेश बताए

Updated on: 25 Jul 2020, 05:53 PM

नई दिल्ली:

मुस्लिमों का त्यौहार बकरीद इस बार 1 अगस्त को मनाया जाएगा. मुस्लिम समुदाय इस मौके पर जानवरों की कुर्बानी करता है. उत्तर प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र सहित तमाम राज्य सरकारों ने बकरीद के लिए गाइड लाइन जारी कर दी गई है. महामारी कोरोना वायरस ने ने त्यौहारों पर ग्रहण लगा दिया है. कोरोना ने सारे त्यौहार के मजे को भी फीका कर दिया है, इस समय हर कोई बस घर में कैद रहने को मजबूर है. लेकिन आप दूर रह कर भी अपने करीबियों को बकरीद की बधाई दे सकते हैं. हम आपको ऐसे ही संदेश बताएंगे जिन्हें भेजकर आप अपनों की बीच की दूरी को कम कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Bakrid 2020: इस दिन मनाया जाएगा बकरीद, जानें क्यों दी जाती है बकरों की कुर्बानी

1.
रात को नया चांद मुबारक
चांद को चांदनी मुबारक
फलक को सितारे मुबारक
सितारों को बुलन्दी मुबारक,
और आपको हमारी तरफ से बकरीद मुबारक

2.

फूलों की तरह हंसते रहो, भंवरों की तरह गुनगुनाओ
अल्‍लाह का हो नाम लबों पर, जमकर ये ईद मनाओ
Happy Bakrid

3.

समंदर को उसका किनारा मुबारक़
चांद को सितारा मुबारक़
फूलों को उसकी खुश्बू मुबारक़
दिल को उसका दिलदार मुबारक़
आपको और आपके परिवार को
बकरीद का त्योहार मुबारक

4.

हवा को खुशबू मुबारक
फिज़ा को मौसम मुबारक
दिलों को प्‍यार मुबारक
आपको हमारी तरफ से बकरीद मुबारक

5.

आज ख़ुदा की हम पर हो मेहरबानी,
करदे माफ हम लोगों की सारी नाफरमानी,
ईद का दिन आज, आओ मिलकर करें यही वादा,
खुदा की ही राहों पर हम चलेंगे सदा
ईद मुबारक

6.

सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल
चारों तरफ हो खुशियों का तराना
इसी दुआ के साथ यार तुम्हें मुबारक हो बकरीद