logo-image

Bakrid 2020: बकरीद आज, अपने करीबियों को दें इस खास अंदाज में बधाई

कोरोना संकट के चलते पूरी दुनिया मानों थम सी गई है. हर कोई इस महामारी के खत्म होने की राह देख रहा है. इस बीच त्योहारों का मजा भी फीका पढ़ता दिखाई दे रहा है.

Updated on: 31 Jul 2020, 01:33 PM

नई दिल्ली:

कोरोना संकट के चलते पूरी दुनिया मानों थम सी गई है. हर कोई इस महामारी के खत्म होने की राह देख रहा है. इस बीच त्योहारों का मजा भी फीका पढ़ता दिखाई दे रहा है. आज बकरीद है. कोरोना संकट के चलते लोग इस बार इस त्योहार को उतनी धूमधाम से नहीं पा रहे जैसे हर साल मनाते हैं. इस महामारी के चलते कई लोग इस बार अपने घर भी नहीं जा पाए. ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे संदेश लेकर आए है जिनको भेजकर आप अपने करीबियों से दूर रहकर भी उनके इस त्योहार को खास बना सकते हैं. 

कोई इतना चाहे हमें तो बताना,
कोई तुम्हारी फ़िक्र करे तो बताना,
ईद मुबारक हो हर कोई कह लेगा,
कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना.

Happy Eid Ul Adha

दीपक में अगर नूर न होता,
तन्हा दिल यूँ मजबूर न होता,
मैं आपको "ईद मुबारक" कहने जरूर आता,
अगर आपका घर इतना दूर न होता

ईद लेकर आती है ढ़ेर सारी खुशियाँ,
ईद मिटा देती हैं इन्सान में दूरियां,
ईद है खुदा का एक नायब तबारक,
और हम भी कहते हैं आपको ईद मुबारक

चाँद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भरा हो रोजा तुम्हारा,
हर रोजा और नमाज कुबूल हो तुम्हारी,
यही अल्लाह से दुआ हैं हमारी

नजर का चैन दिल का सुरूर होते हैं,
कुछ ऐसे लोग जहाँ में जरूर होते हैं,
सदा चमकता रहे ये ईद का त्यौहार,
करीब रह के भी हमसे जो दूर होते हैं

चुपके से चाँद की रौशनी छू जाए आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको,
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हम दुआ करते है मिल जाए वो आपको