New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/11/eid-25.jpg)
Bakrid 2019 : Wishing Eid greetings to friends and family message
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Bakrid 2019 : Wishing Eid greetings to friends and family message
देशभर में ईद-उल-अजहा यानी बकरीद की धूम है. ईद 12 अगस्त दिन सोमवार को मनाई जाएगी. मीठी ईद के ठीक दो महीने बाद बकरीद मनाई जाती है. इस दिन को मुख्य रूप से कुर्बानी के त्योहार के रूप में मनाया जाता है. इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन इब्राहिम ने अल्लाह को अपने बेटे की कुर्बानी दी थी. जिसके बाद वह अल्लाह के पैगंबर बन गए. उस दिन के बाद इस्लाम को माननेवाला हर व्यक्ति अपनी अजीज वस्तु या जानवर की कुर्बानी अल्लाह को देता है. इस त्योहार पर लोग अपने जाननेवालों और रिश्तेदारों को मैसेज, वॉलपेपर और कोट्स भेजकर विश करते हैं. इस संदेश के माध्यम से आप अपने दोस्तों को ईद की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें -
सुबह-सुबह उठ के हो जाओ फ्रेश
पहन लो आज सबसे अच्छी ड्रेस
दोस्तों के साथ अब चलो घूमने
ईद मुबारक करो सबको जो आए सामने
हैप्पी बकरीद
सूरज की किरणें, तारों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
आपका हर पर हो खुशहाल
मुबारक हो आपको बकरीद का त्योहार
हवा को खुशबू मुबारक
फिज़ा को मौसम मुबारक
दिलों को प्यार मुबारक
आपको हमारी तरफ से बकरीद मुबारक
सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल
चारों तरफ हो खुशियों का तराना
इसी दुआ के साथ यार तुम्हें मुबारक हो बकरीद
रात को नया चांद मुबारक
चांद को चांदनी मुबारक
फलक को सितारे मुबारक
सितारों को बुलन्दी मुबारक,
और आपको हमारी तरफ से बकरीद मुबारक
समंदर को उसका किनारा मुबारक़
चांद को सितारा मुबारक़
फूलों को उसकी खुश्बू मुबारक़
दिल को उसका दिलदार मुबारक़
आपको और आपके परिवार को
बकरीद का त्योहार मुबारक़!!!
सूरज की किरणें तारों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
हर घड़ी हो खुशहाल
उसी तरह मुबारक हो आपको बकरीद का त्योहार
चुपके से चांद की,
रोशनी छू जाए आपको!!
धीरे से ये हवा,
कुछ कह जाए आपको!!
दिल से जो चाहते हो,
मांग लो खुदा से!!
हम दुआ करते हैं,
मिल जाए वो आपको!!!
हैप्पी बकरीद
अल्लाह आपको खु़दाई की सारी नेमतें दे
अल्लाह आपको खुशियां और अता करे
दुआ हमारी है आपके साथ
बकरा ईद पर आप और सबाब हासिल करें!
हैप्पी बकरीद
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो