Hanuman ji Ki Priya Rashi: हनुमान जी को प्रिय हैं ये 4 राशियां, बजरंगबली की कृपा से इनके जीवन में नहीं आता कोई संकट

Hanuman ji Ki Priya Rashi: ज्योतिष शास्त्र में प्रत्येक राशि के बारे में कुछ न कुछ बताया गया है. ज्योतिष की मानें तो 12 राशियों में से कुछ राशियां ऐसी हैं जिन पर हमेशा हनुमान जी की कृपा बनी रहती है. आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में.

author-image
Sushma Pandey
New Update
Hanuman ji Ki Priya Rashi

Hanuman ji Ki Priya Rashi( Photo Credit : Social Media)

Hanuman ji Ki Priya Rashi: सनातन धर्म में भगवान हनुमान की उपासना का विशेष महत्व है. हर व्यक्ति चाहता है कि उसपर सदैव हनुमान जी की कृपा बनी रहे, ताकि उसे कभी जीवन में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े. वैसे तो भगवान हनुमान अपने हर भक्त पर दया दृष्टि बनाए रखते हैं, लेकिन ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसी राशियों के बारे में जिक्र किया गया है जिनपर  बजरंगबली का आशीर्वाद जिंदगी भर बना रहता है. इसके साथ ही हनुमान जी की कृपा से कभी भी जातक के जीवन में कोई भी संकट नहीं आता. तो चलिए जानते हैं कौन सी हैं वो लकी राशियां जिनपर बजरंगबली सदैव कृपा बरसाते हैं. 

Advertisment

1. मेष राशि (Aries)

मेष राशि के स्वामी मंगल हैं. इसलिए ज्योतिष शास्त्र की मानें तो  मेष राशि वालों पर हमेशा भगवान हनुमान की कृपा बनी रहती है. हनुमान जी की प्रिय राशि होने की वजह से इस राशि वालों के सारे काम आसानी से बन जाते हैं. इस राशि वाले जातक को अपने जीवन में समस्याओं का सामना कम करना पड़ता है. वहीं ऐसी मान्यता है कि मंगलवार के दिन बजरंगबली की पूजा करने से जीवन में आ रही समस्याएं दूर हो जाती है. 

2. सिंह राशि (Leo)

सिंह राशि का स्वामी सूर्य ग्रह होता है और सूर्य देव हनुमान जी के गुरु हैं. इसलिए सिंह राशि वाले जातकों पर भी हनुमान जी मेहरबान रहते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी की कृपा से इनके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. 

3. वृश्चिक राशि  (Scorpio)

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृश्चिक राशि भी हनुमान जी की प्रिय राशियों में से एक है. इस राशि के जातकों पर भी हनुमान जी की सदैव कृपा बनी रहती है. ऐसा माना जाता है कि मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है. 

4. कुंभ राशि (Aquarius)

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हनुमान जी को कुंभ राशि भी बेहद प्रिय है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कुंभ राशि के जातकों से हनुमान जी प्रसन्न रहते हैं. कहा जाता है कि हनुमान जी उपासना से जीवन में आ रही कई समस्याएं दूर हो जाती हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)

ये भी पढ़ें - 

Budh Gochar 2023: बुध गोचर से पलटेगा इन राशियों का भाग्य, धन वृद्धि के बन रहे जबरदस्त योग, जानें अपना हाल

Budh Gochar 2023: धनु राशि में हुआ बुध का गोचर, इन 7 राशियों को मिलेगी कामयाबी, सभी इच्छाएं होंगी पूरी!

Source : News Nation Bureau

Zodiac Signs lucky rashi rashifal lucky horoscope lord hanuman
      
Advertisment