Baba Vanga Predictions 2025: मुस्लिम करेंगे दुनिया पर राज, 2025 से होगी महाविनाश की शुरुआत!

Muslims Will Rule The World: बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां सदियों से सच होती आयी हैं. हालांकि कुछ भविष्यवाणियों को लेकर विवाद भी खड़े हुए हैं लेकिन, आने वाले अगले 45 सालों में किस तरह से और कैसे महाविनाश होगा जानिए.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
Baba Vanga Predictions Muslims will rule the world

Muslims will rule the world

Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वेंगा को बाल्कन की नास्त्रेदमस भी कहा जाता है ने अपने समय में कई चौंकाने वाली भविष्यवाणियां की थीं. उनके अनुसार, 2025 एक ऐसा साल होगा जब दुनिया में महाविनाश की शुरुआत होगी. इसमें मुस्लिमों का प्रभुत्व, प्राकृतिक आपदाएं और वैश्विक संकट शामिल होंगे. सिलसिलेवार आने वाले 45 सालों में कब-कब क्या-क्या घटना घटित होगी इस बारे में पहले ही बाबा वेंगा भविष्यवाणियां कर चुकी हैं. उनके अनुसार क्या मुस्लिम दुनिया पर राज करेंगे, महाविनाश का समय कितना नजदीक है आइए सब जानते हैं. 

Advertisment

2025 में महाविनाश की शुरुआत

बाबा वेंगा ने कहा था कि 2025 से दुनिया में बड़े पैमाने पर बदलाव शुरू होंगे. मुस्लिम प्रभुत्व के बारे में उन्होने भविष्यवाणी की थी कि इस साल से मुस्लिम आबादी और प्रभाव दुनिया भर में बढ़ने लगेगा. यह बदलाव सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक क्षेत्रों में स्पष्ट रूप से दिखेगा.

2030 में ग्लोबल वॉर्मिंग से तबाही

जलवायु परिवर्तन के कारण बड़ी तबाही होगी. कई देशों के तटीय क्षेत्र डूब जाएंगे. लोग पानी और खाद्य संसाधनों के लिए संघर्ष करेंगे. 

2035 में मानवता पर टेक्नोलॉजी का नियंत्रण

रोबोट और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) इंसानों के कई कार्यों को संभाल लेंगे. इससे बेरोजगारी और सामाजिक असमानता बढ़ेगी. कुछ जगहों पर इंसानों और मशीनों के बीच संघर्ष के हालात बनेंगे.

2040 में मुस्लिम आबादी का प्रभुत्व

मुस्लिम आबादी विश्व की सबसे बड़ी धार्मिक जनसंख्या बन जाएगी. उनकी परंपराएं और संस्कृति अन्य सभ्यताओं पर हावी होंगी. कई पश्चिमी देश इस्लामी कानून और संस्कृति को अपनाने के लिए बाध्य हो सकते हैं.

2050 में विश्व युद्ध III की संभावना

बाबा वेंगा के अनुसार साल 2025 तक दुनिया में विश्व युद्ध छिड़ने की प्रबल संभावना है. यह युद्ध धार्मिक, सांस्कृतिक और आर्थिक प्रभुत्व के लिए होगा. इस दौरान परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की भी आशंका जताई गई है.

2060 में प्राकृतिक आपदाओं का चरम

भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट और तूफानों का सिलसिला जारी रहेगा. पृथ्वी की आबादी का एक बड़ा हिस्सा इन आपदाओं में नष्ट हो सकता है. वैज्ञानिक भी इन आपदाओं के आगे असहाय होंगे. 

2070 में नए युग की शुरुआत

बाबा वेंगा ने कहा था कि 2070 तक मानव सभ्यता पूरी तरह बदल जाएगी. धर्म और राजनीति के बजाय लोग आध्यात्मिकता और विज्ञान की ओर मुड़ेंगे. मानवता के लिए यह एक नई दिशा की शुरुआत होगी.

बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां दुनिया को चेतावनी देने के साथ-साथ सोचने पर मजबूर करती हैं. हालांकि, इनमें से कई घटनाओं के सटीक होने की संभावना अभी भी विवादित है. यह मानवता पर निर्भर करता है कि वह किस तरह इन खतरों का सामना कर सकती है और अपना भविष्य सुरक्षित बना सकती है.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Religion News in Hindi Year 2025 Predictions Hindu Dharm baba vanga ki bhavishywani baba vanga predictions Islam Religion End of the World
      
Advertisment