Baba Vanga Predictions: बाबा वेंगा की अगस्त को लेकर डरावनी भविष्यवाणी, आसमान से बरसेगी आग

Baba Vanga Predictions: बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों ने दुनिया भर के लोगों के मन में कई बड़े सवाल कर दिए है. हाल ही में बाबा वेंगा ने एक ऐसी भविष्यवाणी की है. जिससे की लोगों के मन में एक डर पैदा हो गया है.

Baba Vanga Predictions: बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों ने दुनिया भर के लोगों के मन में कई बड़े सवाल कर दिए है. हाल ही में बाबा वेंगा ने एक ऐसी भविष्यवाणी की है. जिससे की लोगों के मन में एक डर पैदा हो गया है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Baba Vanga Predictions

Baba Vanga Predictions

Baba Vanga Predictions: बाबा वेंगा एक प्रसिद्ध बल्गेरियाई भविष्यवक्ता थीं. बाबा वेंगा को बाल्कन की नास्त्रेदमस कहा जाता है. उनकी भविष्यवाणियों के लिए पूरी दुनिया में उन्हें जाना जाता था. बाबा वेंगा की 12 साल की उम्र में उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी.  इसके बावजूद, उन्होंने दावा किया कि उन्हें भविष्य में होने वाली घटनाओं को देखने की अद्वितीय शक्ति मिली है.  बाबा वेंगा ने अपने जीवनकाल में कई भविष्यवाणियां की थीं, जिनमें से कुछ जैसे सोवियत संघ का विघटन, अमेरिका में 9/11 का आतंकी हमला और प्राकृतिक आपदाएं, जो सच साबित हुई हैं. वहीं अब उन्होंने अगस्त महीने के लिए भविष्यवाणी की है. 

Advertisment

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी 

बाबा वेंगा ने अगस्त में 2025 को लेकर कहा था कि इस दौरान डबल फायर होगा. एक धरती से और एक आकाश से. एक धरती से और एक आकाश से. वहीं कुछ लोगों का मानना है कि इसका मतलब जंगलों की आग से है. कुछ लोगों का कहना है कि घने जंगलों में आग लग सकती है तो कुछ लोगों का मानना है कि शायद ज्वालामुखी विस्फोट भी हो सकता है. इसके साथ यह भी कहा जा रहा है कि कोई उल्कापिंड या एस्ट्रॉइड धरती से टकरा सकता है. 

रहस्यमयी भविष्यवाणी 

बाबा वेंगा ने अपनी एक भविष्यवाणी में यह भी कहा है कि मानवता अगस्त में उस ज्ञान के करीब पहुंचेगी, जिसे वह जानना नहीं चाहती थी. इसके साथ ही यह चेतावनी भी दी थी कि जो एक बार खुल चुका है, उसे दोबारा बंद नहीं किया जा सकता. बाबा वेंगा की यह भविष्यवाणी किसी बारे में और किसी चीज से जुड़ी हुई है, जो साफ नहीं है. हालांकि, लोगों का मानना है कि यह बायोटेक्नोलॉजी या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से जुड़ी हो सकती है. 

दो टुकड़ों में बंट जाएगा

बाबा वेंगा ने एक अन्य भविष्यवाणी में कहा है कि संयुक्त हाथ दो टुकड़ों में बंट जाएगा और दोनों अपने रास्ते पर चल पड़ेंगे. इसके भी कई तरह के मतलब निकाले जा रहे हैं. कुछ विशेषज्ञ इसके राजनीतिक मतलब निकाल रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि यह नाटो या यूरोपीय संघ जैसे गठबंधनों में फूट का संकेत हो सकता है.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की

Religion News in Hindi Nostradamus japan baba vanga predictions Prediction baba vanga ki bhavishyavani in hindi Baba Vanga Predictions 2025 August 2025 Baba Vanga August 2025 Predictions AI Threat
      
Advertisment