Diwali 2021: भूलकर भी दिवाली पर ना करें ये गलतियां, रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी

Diwali 2021: दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा का विशेष महत्व है. इस दिन कुछ काम ऐसे हैं, जिन्हें करने से बचना चाहिए.

Diwali 2021: दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा का विशेष महत्व है. इस दिन कुछ काम ऐसे हैं, जिन्हें करने से बचना चाहिए.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Diwali

भूलकर भी दिवाली पर ना करें ये गलतियां, रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Diwali 2021: देशभर में आज दिवाली (Diwali 2021) की धूम है. दिवाली पर संध्या और रात्रि के समय शुभ मुहूर्त (shubh muhurt) में मां लक्ष्मी और विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा और आराधना की जाती है. ऐसी मान्यता है कि कार्तिक अमावस्या की रात में महालक्ष्मी स्वयं धरती पर आती हैं. मां लक्ष्मी आज के लिए घर-घर में प्रवेश करती हैं. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए लोग प्रयास करते हैं. घर को सजाया जाता है. फूलों और लाइट के आकर्षक सजावट की जाती है. हालांकि कुछ काम ऐसे भी होते हैं जिन्हें आज करने की मनाही होती है. दिवाली के मौके पर कई बार अनजाने में लोग ऐसी गलती कर बैठते हैं जिन्हें मां लक्ष्मी उनसे रूठ जाती हैं और उनकी कृपा रुक जाती है.  

Advertisment

दिवाली के दिन ना करें यह काम  

1. दिवाली के दिन लोग एक-दूसरे को तोहफा देते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि किसी को भी चमड़े से बनी कोई चीज गिफ्ट न करें.
2. दिवाली पर घर में गंदगी न फैलाएं. लक्ष्मी माता का आगमन हमेशा वहीं होता है, जहां साफ सफाई होती है.
3. दिवाली पर सुबह देर तक ना सोएं, जल्दी उठें और पूजा-पाठ करें. 
4. दिवाली पर नाखून काटना, शेविंग जैसे कार्य नहीं किए जाते हैं.
5. दिवाली पर घर को अव्यस्थित न रखें, अगर ऐसा करेंगे तो मां लक्ष्मी आपसे रूठ जाएंगी. 
6. मां लक्ष्मी की अकेले पूजा ना करें. भगवान विष्णु के बिना उनका पूजन अधूरा माना जाता है. 
7. दिवाली पर किसी भी गरीब या जरूरतमंद को घर से खाली हाथ नहीं लौटाएं. 
8. अब दिवाली की पूजा करें तो पूजा के समय तालियां ना बजाएं. आरती बहुत तेज आवाज में नहीं गाएं. कहा जाता है कि मां लक्ष्मी शोर से घृणा करती हैं.
9. मूर्तियों को एक निश्चित क्रम में रखें. बाएं से दाएं भगवान गणेश, लक्ष्मी जी, भगवान विष्णु, मां सरस्वती और मां काली की मूर्तियां रखें. इसके बाद लक्ष्मण जी, श्रीराम और मां सीता की मूर्ति रखें.
10. दिवाली की पूजा के बाद पूजा कक्ष को बिखरा हुआ ना छोड़ दें. पूरी रात एक दीया जलाए रखें और उसमें घी डालते रहें. 

Source : News Nation Bureau

lakshmi puja diwali Diwali Shubh Muhurta Diwali 2021 Lakshmi Puja on Diwali
      
Advertisment