Advertisment

24 घंटे में इस समय बोली गई हर बात होती है सच, बस 20 मिनट के लिए जुबान पर बैठती हैं मां सरस्वती

Maa Saraswati: हिंदू धर्म में मां सरस्वती को ज्ञान, कला और विद्या की देवी के रूप में पूजा जाता है. इनकी कृपा से जातक बहुत बड़ा ज्ञानी और विद्वान बनता है. कहा जाता है कि इस समय बोले गए हर शब्द सत्य हो जाते हैं.

author-image
Sushma Pandey
New Update
Maa Saraswati

Maa Saraswati( Photo Credit : NEWS NATION)

Advertisment

Maa Saraswati:  हिंदू धर्म में मां सरस्वती को ज्ञान, कला और विद्या की देवी के रूप में पूजा जाता है. अगर किसी व्यक्ति पर मां सरस्वती की कृपा हो तो वह बहुत बड़ा ज्ञानी और विद्वान बनता है. ऐसा माना जाता है कि  इस समय बोले गए हर शब्द सत्य हो जाते हैं. वहीं कई बार हमने लोगों से ये कहते हुए सुना है कि जुबान पर मां सरस्वती आकर बैठ गई हैं. दरअसल, जुबान पर मां सरस्वती बैठने का अर्थ होता है कि अगर आपने उस समय कोई बात बोली है तो वह बात सच हो जाती है. शास्त्रों में भी इस बात का जिक्र किया है. शास्त्रों की मानें तो 24 घंटे में सिर्फ 20 मिनट के लिए ही हर एक व्यक्ति के जुबान पर जुबान पर आती हैं मां सरस्वती और इस समय कही हर बात सच साबित हो जाती है.आइए इस लेख के जरिए हम आपको विस्तार से बताते हैं. 

इस समय ज्यादा जुबान पर बैठती हैं देवी सरस्वती

हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार, सुबह 03 बजकर 10 मिनट से लेकर 03 बजकर 15 मिनट का समय अत्यंत शुभ माना जाता है. ऐसे में इस समय कही गई हर बात सच साबित हो जाती है. इसके अलावा 
सुबह 03 बजकर 20 मिनट से लेकर 03 बजकर 40 मिनट का समय भी शुभ माना जाता है. यही वह समय है जब मां सरस्वती के जुबान पर बैठती हैं. इस दौरान बोली गई हर बात पूरी होती हैं. इसलिए कहा जाता है कि इंसान को हमेशा अच्छा सोचना और बोलना चाहिए.

मां सरस्वती के इन मंत्रों का जरूर करें जाप

1. सरस्वती ॐ सरस्वत्यै नमः।

2. महाभद्रा ॐ महाभद्रायै नमः।

3. महामाया ॐ महमायायै नमः।

4. वरप्रदा ॐ वरप्रदायै नमः।

5. श्रीप्रदा ॐ श्रीप्रदायै नमः।

6. पद्मनिलया ॐ पद्मनिलयायै नमः।

7. पद्माक्षी ॐ पद्मा क्ष्रैय नमः।

8. पद्मवक्त्रगा ॐ पद्मवक्त्रायै नमः।

9. शिवानुजा ॐ शिवानुजायै नमः।

10. पुस्तकधृत ॐ पुस्त कध्रते नमः।

11. ज्ञानमुद्रा ॐ ज्ञानमुद्रायै नमः।

12. रमा ॐ रमायै नमः।

13. परा ॐ परायै नमः।

14. कामरूपा ॐ कामरूपायै नमः।

15. महाविद्या ॐ महाविद्यायै नमः।

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

ये भी पढ़ें -

Basant Panchami Vastu Tips: बसंत पंचमी पर इन वास्तु टिप्स को करें फॉलो, घर में आएगी सुख समृद्धि और धन लक्ष्मी

Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी पर सभी 12 राशियों के लिए खास उपाय, करते ही खुल जाएगा किस्मत का ताला!

Basant Panchmi: बसंत पंचमी के दिन क्या करें क्या ना करें

Source : News Nation Bureau

Religion News in Hindi basant panchami 2024 Religion Religion News Saraswati Puja 2024 astro tips Astrology News in Hindi maa saraswati blessings maa saraswati
Advertisment
Advertisment
Advertisment