Hanuman ji Ki Priya Rashi: हिंदू धर्म में हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व है. वर्तमान समय में चल रहे बड़े मंगल में हनुमान जी की उपासना करने से जातकों को सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है. बता दें कि आज यानि 4 जून 2024 को ज्येष्ठ माह का दूसरा बड़ा मंगल है. मान्यता है कि इस खास दिन पर संकट मोचन की पूजा करने से जीवन में चल रही सभी परेशानियों का अंत हो जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, हनुमानजी, भगवान श्रीराम से पहली बार ज्येष्ठ माह के मंगलवार को ही मिले थे और तभी से इस दिन को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल के नाम से जाना जाता है. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो 12 राशियों में से कुछ राशियां ऐसी भी हैं जिन्हें समय-समय पर बजरंगबली का आशीर्वाद मिलता है. तो चलिए इस लेख के जरिए आज हम आपको बताते हैं कि पवन पुत्र हनुमान की प्रिय राशियां कौन सी हैं.
हनुमान जी की प्रिय राशियां (Hanuman ji Ki Priya Rashi)
1. मेष राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हनुमान जी की प्रिय राशियों में से एक मेष राशि है. इन राशि के जातकों पर बजरंगबली की कृपा हमेशा बनी रहती है. इन्हें कभी भी किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है. अगर इन्हें कोई परेशानी आती भी है तो उनका निवारण हनुमान जी जल्दी कर देते हैं. मेष राशि के जातक हर मंगलवार को हनुमान जी की पूजा अवश्य करें.
2. सिंह राशि
सिंह राशि वाले जातकों पर भी हनुमान जी की विशेष कृपा बरसती है. इस राशि के जातकों पर हनुमान जी हमेशा प्रसन्न रहते हैं. इन्हें हर कार्य में सफलता मिलती है. कार्यस्थल पर इनका दबदबा बना रहता है. इस राशि के जातक को हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए और उनके मंत्रों का भी जाप करना चाहिए. ऐसा करना शुभ माना जाता है.
3. वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वाले जातकों पर भी हनुमान जी की कृपा बनी रहती है. वृश्चिक राशि वाले जातकों की आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है. हनुमान जी की कृपा से ये लोग खूब आगे बढ़ते हैं. संकट मोचन की पूजा-पाठ करने से इस राशि के जीवन में आ रही सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं.
4. कुंभ राशि
कुंभ राशि हनुमान जी की प्रिय राशियों में से एक है. यह राशि हनुमान जी को बहुत प्रिय है. मान्यता है कि जो जातक पूर्ण आस्था से हनुमान जी की आराधना करता है, तो उन्हें जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. करियर में इन्हें सफलता मिलती है. इनकी आमदनी अच्छी रहती है.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)
Source(News Nation Bureau)