Advertisment

Happy Married Life: क्या पति की रुचि आपमें हो गई है कम, तो पत्नी आज ही करे ये उपाय

Happy Married Life: अगर आपके पति की रुचि आपमें कम होती जा रही है और आप चाहती है कि आपका वो पुराना प्यार वापस लौट आए. जिस तरह से शादी के बाद पति आपमें रुचि रखता था वैसे ही रिश्ता दोबारा बनें तो आप ये उपाय कर सकती हैं.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
Astrology tips for happy married life

Astrology tips for happy married life( Photo Credit : news nation )

Advertisment

Astrology Tips For Happy Married Life  पति-पत्नी का रिश्ता 7 जन्मों का होता है लेकिन कई कारणों की वजह से इस रिश्ते में समय के साथ-साथ कई बार रुचि कम होने लगती है. कामकाज या अन्य चीज़ों में पति इस तरह व्यस्त हो जाते हैं कि वो अपनी पत्नी के साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाते. पति खाली समय में भी अपनी पत्नी को ये महसूस नहीं करवाते कि वो उनके लिए कितनी खास है. अगर आप ये जानती है कि आपके पति आपसे प्यार तो बहुत करते हैं लेकिन अब उसे जताने में उनकी रुचि कम होती जा रही है तो आप ये उपाय करके देख सकती हैं. 

हर पत्नी चाहती है कि उसका पति उसे प्यार करे. उसके साथ उसकी पसंद की चीज़ों में रुचि ले. जब रिश्ता नया था तब पति ये सब करते थे लेकिन समय बीतने के साथ अब उनके पति उनमें कम रुचि रखते हैं तो आप ये उपाय कर सकती है. ये आसान सा उपाय आपके रिश्ते को और मजबूत बन सकता है. इस उपाय से आपके पति आपमें और रुचि दिखाने लगेंगे. 

कोई भी उपाय अगर पूरी श्रद्धा और सच्चे मन से किया जाए तो उसका फल भी जरूर मिलता है. लॉ ऑफ एट्रेक्शन के बारे में तो आप जानते ही हैं. हम जिस चीज़ को शिद्दत से चाहते हैं सारी कायनात उसे हमसे मिलाने की कोशिश करती है. बस आप भी सच्चे दिल से इस बात को कि आपके पति की रुचि आपमें बढ़े ऐसा सोचकर ये उपाय करें. उपाय है अगर आपके पति की रूचि अपनी पत्नी में कम हो गयी हो तो दोनों साथ भोजन करें और भोजन के समय चुपके से पत्नी पति के खाने में अपनी थाली से थोड़ा भोजन रख दे. जब पति अपनी पत्नी का झूठा भोजन अनजाने में ही खा लेंगे तो पत्नी को ओर उनका ध्यान जाना शुरु हो जाएगा. इससे पति फिर से पत्नी में रूचि लेने लगता है. इसके अलावा देसी घी का दीपक जगाकर आप प्रतिदिन शिव चालीसा का पाठ करें. जिस तरह के महादेव और माता पार्वती का रिश्ता जन्म जन्मांतर तक अटूट है आपका रिश्ता भी अपने पति के साथ वैसा ही बन जाएगा. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)

Source : News Nation Bureau

Astrology tips for happy married life astrology tips happy married life
Advertisment
Advertisment
Advertisment